Rajasthan News: राजस्थान में पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए सभी दल तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस ने उप-चुनाव के लिए प्रभारी और कमेटी बना दी गई है. एक तरफ जहां पांच सीटों में से दो पर गठबंधन अपने प्रत्याशी उतारेगा, वहीं कांग्रेस सभी पर तैयारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि अगर गठबंधन से बात नहीं बनी तो सभी पर लड़ाई के लिए पार्टी तैयार है. बात बनती है तो तीन पर कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में होंगे. 


पार्टी सूत्रों का कहना है कि पांच सीटों पर पूरी तैयारी करने से संगठन और मजबूत होगा. वहां पर लोगों को जोड़ा जा रहा है. संगठन और मजबूत करने की तैयारी है. इस चुनाव के मद्देनजर पार्टी वहां पर अपनी पूरी ताकत झोंकना चाह रही है. अभी किसी भी सीट पर कोई नाम तय नहीं है. हालांकि, कई चेहरे अपना दावा पेश कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि पार्टी सभी सीटों पर तैयारी कर रही है.


हनुमान पर कांग्रेस की नजर ?
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर कांग्रेस की पूरी नजर है. बेनीवाल रह रहकर सभी सीटों पर अपना दावा ठोंक देते हैं. जिसे लेकर कांग्रेस की तरफ हलचल बढ़ जाती है. वहीं, अगर बेनीवाल की पार्टी सिर्फ खींवसर पर चुनाव लड़ती है तो कांग्रेस के लिए राहत होगी. इसके साथ ही कांग्रेस खींवसर सीट पर भी मजबूती से तैयारी कर रही है.


राजकुमार रोत का रुख साफ
बांसवाड़ा से भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत का स्टैंड साफ़ है. उन्हें सिर्फ अपनी सीट चौरासी से चुनाव लड़ना है. इसलिए वहां पर कांग्रेस भी यह बात मानकर चल रही है कि बाप (BAP) को सीट देनी होगी. इसके साथ ही कांग्रेस के वहां के नेता इस बात से नाराज हैं कि यहां पर बाप को सीट नहीं देनी चाहिए. बल्कि, कांग्रेस खुद यहां पर चुनाव लड़े. इसलिए पार्टी वहां पर मजबूती से तैयारी कर रही है. 


बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाप और हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के साथ गठबंधन था. बाप के नेता राजकुमार रोत और हनुमान बेनीवाल दोनों ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.


Rajasthan: भीलवाड़ा में शख्स की मौत का सदमा नहीं झेल पाया परिवार, कुछ घंटों बाद पत्नी और बेटे ने तोड़ा दम