Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की राजधानी जयपुर से डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट की दूरी 520 किलोमीटर है. लेकिन, यहां के लोगों की राजधानी तक इतनी पहुंच नहीं है. उन्हें अपने स्थानीय मुद्दों से मतलब है. किसी को रोजगार तो किसी को बिजली और हर खेत को पानी चाहिए. जहां, इस सीट पर एसटी वोटर्स ही सबकुछ तय करते हैं. वहीं, तीनों दलों बीजेपी, कांग्रेस और बाप ने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इसके साथ ही इनका प्रचार भी तेज है. वहीं, लोगों ने बातचीत में कहा कि यहां सिर्फ दो दलों में सीधी लड़ाई है.


चौरासी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपने सभी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है. सबकी जिम्मेदारी तय कर दी है. जयपुर से डूंगरपुर तक के नेताओं को वहां पर ड्यूटी तय की गई है. 


'नहीं छोड़ेंगे कोई कमी'
बीजेपी के राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि इस बार कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार झूठ और सच की लड़ाई है. भारतीय आदिवासी पार्टी की तरफ से अपने पुराने मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा जा था है. कांग्रेस तो अपने पुराने रिकॉर्ड को बचाने में लगी है.


अभी और तेज होगा चुनावी शोर 
चौरासी विधानसभा सीट पर अभी चुनाव का पारा चढ़ा नहीं है. अभी इंतजार है सीएम के दौरे का. हालांकि, बीजेपी अध्यक्ष ने चुनावी दौरा पूरा कर लिया है. वहीं, राजकुमार रोत सलूंबर और चौरासी में लगातार दौरे कर रहे हैं. दोनों सीटों पर उन्होंने ताकत लगा दी है. 


पिछले चुनाव में बीजेपी को बड़े वोटों के अंतर से हार मिली थी. लेकिन, इस उपचुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशी बदल दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने भी प्रत्याशी बदल दिए हैं. मगर, चुनाव प्रचार में इसबार भाजपा और बाप के नेताओं की फौज मैदान में उतरी है.