Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में सात सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका हैं. अब इन सीटों पर हुई वोटिंग के बाद समीकरण बदल गया है. तीन बार के मतप्रतिशत को देखने से मामला कुछ और बन रहा है. मसलन, कई गढ़ टूट रहे हैं. झुंझुनूं, खींवसर, देवली उनियारा, सलूंबर, चौरासी, रामगढ़, दौसा इसमें जितनी सीटें हैं सभी अलग-अलग दलों के लिए गढ़ है. 


बीजेपी की सलूंबर, कांग्रेस की दौसा, देवली उनियारा, रामगढ़ और झुंझुनूं, आरएलपी की खींवसर और भारतीय आदिवासी पार्टी की चौरासी गढ़ है. मगर, जिस तरह से मत-प्रतिशत में उतार-चढ़ाव आया है उससे कई नए समीकरण बन और बिगड़ रहे है. छह सीटों पर 5 से 12 प्रतिशत मतदान कम रहा है. जो बड़े उलटफेर की तरफ संकेत कर रहा है.


क्या रहा मतदान का हाल?
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 70, 2023 में 71 और इस बार 66 प्रतिशत मतदान हुआ है. इन तीनों सीटों के मतदान के रुझान से संकेत नए हैं. ये सीट कांग्रेस की गढ़ है. खींवसर विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 75, वर्ष 2023 में 73 और वर्ष 2024 में 76 प्रतिशत मतदान हुआ है. देवली -उनियारा में वर्ष 2018 में 71, वर्ष 2023 में 73 और वर्ष 2024 में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है. सलूम्बर विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 70, वर्ष 2023 में 71 और वर्ष 2024 में 67 प्रतिशत मतदान हुआ है. 


यहां बीजेपी की लगातार जीत हो रही है. चौरासी विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 77, वर्ष 2023 में 82 प्रतिशत और 2024 में 74 प्रतिशत मतदान हुआ. दौसा विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 74, वर्ष 2023 में 79 और वर्ष 2024 में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 78, वर्ष 2023 में 77 और इस बार वर्ष 2024 में 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान में SDM थप्पड़ कांड के बाद भारी बवाल, किस हाल में हैं आरोपी नरेश मीणा? 'मिर्ची बम फटने से...'