Rajasthan Vidhan Sabha By Election Parinam 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत 7 सीटों पर मतदान कराया गया था. इन सीटों के रुझान सुबह 11 बजे ईसीआई ने जारी कर दिया है. ताजा रुझान बीजेपी के लिए संतोषजनक नहीं हैं. ऐसा इसलिए कि सत्ताधारी पार्टी होते हुए भी बीजेपी सात में से केवल तीन सीटों पर ही अगे है. दो पर कांग्रेस और दो पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
राजस्थान में कहां पर कौन आगे?
चुनाव आयोग के ऐप पर 11 बजे तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार खींवसर, झुंझूनू और देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी, चौरासी और सलूंबर सीट पर बाप प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं दौसा और रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं.
राजस्थान की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था.
मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी. सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 18,895 मतों से आगे हैं. यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा दूसरे और कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद तीसरे नंबर पर हैं.
खींवसर में बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा 2,543 वोटों से आगे हैं, जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल दूसरे स्थान हैं. कनिका नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं.
झुंझुनूं में बीजेपी के राजेंद्र भांभू 22,661 मतों से आगे हैं। यहां निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा दूसरे व कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला तीसरे स्थान पर हैं।
रामगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान 2,104 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह दूसरे नंबर पर हैं. इसी तरह दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीन दयाल 6,723 मतों से आगे हैं, जहां बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन दूसरे नंबर पर हैं. जगमोहन कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई हैं.
2 सीट पर बाप आगे
सलूंबर (जितेश कुमार) और चौरासी सीट (अनिल कुमार कटारा) पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार आगे हैं.