Rajasthan News: राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसे लेकर यहां पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं. लेकिन, सियासी समीकरण कुछ और ही बन रहे हैं. बीजेपी जहां अकेले चुनाव में उतरने की तैयारी में है, वहीं कांग्रेस एलाइंस के साथ मैदान में उतरेगी. 


वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के लिए गुटबाजी चैलेंज है. कांग्रेस में भी कई नेता गुटबाजी और भितरघात की बात कह रहे हैं तो वहीं बीजेपी के दो दिग्गजों के नाराज होने की खबर है. उन दोनों को बीजेपी मना भी रही है लेकिन अभी बात नहीं बन पाई है. जिसे लेकर अभी टिकट पर बात नहीं बन पा रही है. कांग्रेस में सचिन पायलट के ऊपर सबकुछ आकर टिक गया है. इसलिए अभी किसी के मजबूत होने की स्थिति नहीं दिख रही है. यहां के सियासी समीकरण में कई दांव-पेंच देखने को मिलेगा.


देवली -उनियारा, चौरासी, झुंझुनू,दौसा और खींवसर की कहानी?
देवली-उनियारा से दो बार के विधायक हरीश मीणा अब कांग्रेस के टिकट पर सांसद बन चुके हैं. अब यहां पर कांग्रेस से कौन चुनाव लड़ेगा इसपर अभी कोई तस्वीर सामने नहीं है. लेकिन, यहां हरीश मीणा और सचिन पायलट के कंधे पर सबकुछ निर्भर है. जो तय होगा बिना इन नेताओं की सहमति से नैया पार नहीं लगने वाली है. 


वहीं बीजेपी यहां से गुर्जर नेता पर ही मुहर लगाएगी. बिना गुर्जर चहेरे के बीजेपी को जीत नहीं मिल सकती है. चौरासी विधानसभा सीट पर कांग्रेस बाप के साथ मैदान में रहेगी. 


बीजेपी के सामने चुनौती ये है कि किस चेहरे पर दांव लगाए. चूंकि, चौरासी के विधायक राजकुमार रोत सांसद बन चुके हैं. झुंझुंनू विधानसभा से कई बार के विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला अब कांग्रेस से सांसद बन चुके है. यहां पर बीजेपी किसे मैदान में उतारेगी यह अभी तय नहीं दिख रहा है. यहां पर ओला परिवार का दबदबा बना रहा है. 


दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा अब कांग्रेस के टिकट पर सांसद बन चुके हैं. जिसे लेकर यहां पर बीजेपी बड़ी तैयारी कर रही है. बीजेपी यहां पर जातिगत समीकरण साधकर चल रही है. खींवसर से बीजेपी अकेले मैदान में रहेगी लेकिन कांग्रेस गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. यहां पर सबकुछ हनुमान बेनीवाल पर तय रहेगा.


रोचक हैं ये उपचुनाव?
राजस्थान में होने वाले इन पांच सीटों के उपचुनाव के परिणाम बहुत रोचक होंगे. क्योंकि, यहीं से आगे की राजनीति तय होगी. यहां पर सरकार पर दबाव बनाने से लेकर आदि मुद्दों पर इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी.


ये भी पढ़ें


करनी सेना अध्यक्ष और महिपाल मकराना के बीच बढ़ा विवाद, जयपुर में शिव सिंह शेखावत पर चली गोली