(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झुंझुनू में ढह गया ओला परिवार का 'किला', 20 साल के बाद खिला कमल, पार्टी ने कैसे बनाई थी रणनीति?
Rajasthan By-Election Result 2024: झुंझुनू विधानसभा सीट पर 20 साल बाद बीजेपी को जीत मिली है. यह जीत बड़े वोटों के अंतर से हुई है. बीजेपी ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी थी.
Rajasthan By-Election Result: राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट पर 20 सालों के बाद बीजेपी को जीत मिली है. इतना ही नहीं ये जीत भी बड़े वोटों के अंतर से हुई है. हरियाणा के बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया ने यहां पर पूरी ताकत झोंक दी थी. उसके साथ ही झुंझुनू विधानसभा के प्रभारी विजेंदर पूनिया ने रणनीति बनाई.
दरअसल, बीजेपी इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. अब कांग्रेस के ओला परिवार का गढ़ ढह गया है. इस चुनाव में अमित ओला कांग्रेस को 47000 हजार और निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा को 38610 मत मिले हैं. वहीं बीजेपी के राजेंद्र भांभू को 89599 वोट मिले हैं.
निर्दलीय और सरकारी कर्मचारी ने बिगाड़ा खेल
इस बार निर्दलीय के रूप में राजेंद्र गुढ़ा भी मैदान में थे. राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान सरकार में मंत्री रहे हैं. पिछला चुनाव उदयपुरवाटी से हार गए हैं. झुंझुनू में लोगों बता रहे थे कि इस बार ओला फैमिली के लिए चुनाव जीतना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि यहां का एमजे फैक्टर कमजोर पड़ गया. मुस्लिम और जाट मिलकर इस सीट पर कांग्रेस को चुनाव जिता देते हैं. झुंझुनूं नगर परिषद अध्यक्ष का टिकट मुस्लिम कोटे में और झुंझुनूं लोकसभा और विधान सभा जाट कोटे में ओला परिवार को मिल जाती है. यह बात यहां पर वर्षों से चली आ रही है.
झुंझुनूं विधानसभा सीट के प्रभारी बीजेपी नेता विजेंद्र पूनिया का कहना है कि बीजेपी सरकार की नीतियों और काम से यह जीत मिली है. झुंझुनूं विधान सभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से सिर्फ ओला परिवार के अमित ओला सांसद बृजेंद्र सिंह ओला के बेटे हैं. अमित के दादा शीशराम ओला यहां से कई बार सांसद और विधायक रहे हैं. इसलिए यहां पर ओला परिवार का दबदबा बना हुआ था.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan bypolls Result: खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल को झटका, पत्नी कनिका बेनीवाल हारीं, BJP जीती