(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan ByPolls Winner List Live: राजस्थान उपचुनाव में BJP का डंका, 7 में से 5 सीटें जीतीं, दिग्गजों को दी पटखनी
Rajasthan Bypoll Election Results 2024 Live: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव ने बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने 7 में से 5 सीटें अपने नाम की हैं.
LIVE
Background
Rajasthan By-election Results 2024 Live: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना हो चुकी है. यहां बीजेपी ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. पार्टी ने दिग्गजों की सीट जैसे खींवसर और झुंझनूं में भी जीत का परचम लहराया है. खींवसर से बीजेपी के रेवंतराम डांगा को जीत मिली है. यहां से आरएलपी ने कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया था.
राजस्थान में मतगणना देर शाम तक चलने वाली है. पेस्टल बैलेट के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. ईवीएम मशीनों की गिनती चल रही है. जो कुल 141 राउंड में पूरी होगी. राजस्थान में 7 विधानसभा सीट खीवंसर, रामगढ़, चौरासी, सलंबूर, झुंझुनूं, दवली-उनियारा और दौसा में उपचुनाव हुए थे. जिसमें सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में 75.62 प्रतिशत रहा. राजस्थान विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में लगातार वोटों की गिनती जारी है. यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के बीच है.
राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए 307 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हुई थी. मतदान को बेहतर तारिके से कारने के लिए मतदान केंद्र में 1472 मतदानकार्मियों को नियुक्त किया गया था. वहीं चुनाव में 3 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया था. राजस्थान में सात सीटों पर मतगणना जारी है. 11 बजे तक सात सीटों में से 3 सीटों पर भाजपा आगे चल रही थी. वहीं दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा. 2 सीटों पर भारतीय आदीवासी पार्टी आगे चल रही है.
टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भी चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और यहां बीजेपी 15 हजार वोटों से आगे चल रही है. बात करें इन सात विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की तो , दौसा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. दौसा विधानसभा सीट से बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार जगमोहन मीणा का मुकाबला कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा से है.
झुंझुनूं विधानसभा सीट से 13 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू को 53845 मत प्राप्त हुए तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अमित ओला को 25283 वोट मिलें. निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुढ़ा को 27622 मत प्राप्त हुए. सुबह 11:33 तक सातों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम में झुंझुनूं से बीजेपी आगे रही तो रामगढ़ से कांग्रेस, दौसा से कांग्रेस, देवली-उनियारा से भाजपा, खींवसर से आरएलपी आगे, सलूंबर से बीएपी और चौरासी से बीएपी आगे रही.
राजस्थान में भारतीय आदीवासी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले चौरासी में इस बार भाजपा को बढ़त मिल सकती है. 11 राउंड तक चौरासी से भाजपा प्रत्याशी कारीलान ननोमा और बाप के कैंडिडेट के बीच 3651 वोटों का ही अंतर रहा. वहीं खींवसर सीट से कनिका बेनीवाल 1600 वोटों से आगे है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव की 7 सीटों में से 2 पर BJP को बढ़त, जानें BAP-RLP और कांग्रेस का हाल?
Rajasthan Bypolls Result 2024 Live: खींवसर से जीते रेवंत रामा डांगा
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम डांगा 13,901 वोटों से खींवसर सीट जीत गए हैं. उनके सामने हनुमान बेनीवाल की पत्नी चुनाव लड़ रही थीं, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
Rajasthan Bypolls Result 2024 Live: झुंझुनूं से BJP आगे
राजस्थान के झुंझुनूं से बीजेपी के राजेंद्र भांबू आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला हैं. अब तक दोनों के बीच मतों का कुल अंतर 42 हजार से भी ज्यादा का है.
Rajasthan Bypolls Result 2024 Live: झुंझुनूं से BJP आगे
राजस्थान के झुंझुनूं से बीजेपी के राजेंद्र भांबू आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला हैं. अब तक दोनों के बीच मतों का कुल अंतर 42 हजार से भी ज्यादा का है.
Rajasthan ByPolls Winner List Live: रामगढ़ में उलटफेर, बीजेपी ने कांग्रेस को किया चित
अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी ने फतह हासिल कर ली है. शुरुआती रुझानों में यहां कांग्रेस के आर्यन खान आगे चल रहे थे लेकिन आखिरी के दौर की काउंटिंग में बीजेपी के सुखवंत सिंह बाजी ले गए.
Rajasthan ByPolls Winner List Live: झुंझुनूं में ओला परिवार को झटका, BJP के राजेंद्र भांबू जीते
झुंझनूं विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां से बीजेपी के राजेंद्र भांबू ने भारी मतों से जीत दर्ज की है.