राजस्थान की सात सीटों में से 5 पर BJP का दबदबा, हारीं हनुमान बेनीवाल की पत्नी, फाइनल रिजल्ट में क्या?
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान उपचुनाव 2024 में BJP ने 5 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 1 और भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट मिली.
Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान उपचुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं और यहां बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है. राजस्थान की सात में से 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है तो वहीं एक सीट पर कांग्रेस के खाते में और एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के खाते में गई है. झुंझुनू से बीजेपी के राजेंद्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर और खींवसर से रेवंत राम डांगा को जीत मिली है.
झुंझुनू विधानसभा सीट रिजल्ट
झुंझुनू विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र भांबू ने जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अमित ओला रहे. दोनों के बीच जीत-हार का फर्क 42 हजार से ज्यादा का है. वहीं, तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र सिंह गुढ़ा रहे. चौथे स्थान पर आजाद समाज पार्टी के अमीन रहे.
रामगढ़ विधानसभा सीट रिजल्ट
बीजेपी के सुखवंत सिंह ने रामगढ़ से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के आर्यन जुबैर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार विजय चौधरी तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें केवल 672 वोट हासिल हुए.
दौसा विधानसभा सीट रिजल्ट
दौसा में कांग्रेस के दीन दयाल ने जीत हासिल की. उन्होंने 75536 वोट हासिल कर बीजेपी के जग मोहन को 2300 वोटों के अंतर से मात दी. वहीं, तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार रहे, जिन्हें केवल 1369 वोट मिले.
देवली उनियारा सीट रिजल्ट
इस सीट से बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने 100599 वोट पाकर जीत हासिल की. वहीं, दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा रहे, जिन्हें 59478 वोट मिले.
खींवसर विधानसभा सीट रिजल्ट
बीजेपी के रेवंत राम डांगा के खाते में 108628 वोट आए. वहीं, हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा, जब उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल 13901 वोटों के अंतर से हार गईं. अब विधानसभा में रालोप का एक भी विधायक नहीं है. तीसरे नंबर पर कांग्रेस की रतन चौधरी रहीं, जिन्हें केवल 5454 मत मिले.
सलूंबर विधानसभा सीट रिजल्ट
सलूंबर से बीजेपी की शांता अमृत लाल मीणा ने 84 हजार से ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर बार उम्मीदवार जितेश कुमार कटारा रहे, जिन्हें केवल 1285 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
चौरासी विधानसभा सीट रिजल्ट
चौरासी सीट से अनिल कुमार कटारा ने 89161 वोट पाकर जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर बीजेपी के करीलाल रहे. वहीं, कांग्रेस के महेश रोत को तीसरा स्थान मिला.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर भरतपुर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, खूब फोड़े पटाखे