Rajasthan By-election Results 2024 Highlights: राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, सलूंबर में आखिरी राउंड में पलटी बाजी

Rajasthan Bypoll Election Result Highlights: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव शुरुआती रुझानों में यहां BJP ने बाजी मारी है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 23 Nov 2024 02:28 PM
Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: सलूंबर में आखिरी दौर की काउंटिंग में हुआ उलटफेर

उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट पर लास्ट के दो राउंड की गिनती में बड़ा उलटफेर हो गया. यहां से बीएपी प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा लगातार आगे चल रहे थे, लेकिन आखिर में बीजेपी की शांता मीणा ने उन्हें पराजित कर दिया.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: दौसा सीट पर कांग्रेस जीत के करीब

दौसा में सभी 18 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी दीन दयाल आगे हैं. उन्हें 75334 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार जगमोहन को 73034 वोट मिले हैं.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: 1 बजे तक किस सीट पर कौन आगे?

चुनाव आयोग के मुताबिक एक बजे तक राजस्थान की 7 में से 4 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. पार्टी ने झुंझनूं, खींवसर, रामगढ़ और देवली-उनियारा सीट पर बढ़त बनाई हुई है. इसके अलावा कांग्रेस सिर्फ दौसा सीट पर आगे है. वहीं दो सीटों चौरासी और सलूंबर पर भारतीय आदिवासी पार्टी आगे है.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: हनुमान बेनीवाल के गढ़ में होगा खेल?

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के गढ़ खींवसर में उपचुनाव के नतीजों में आरएलपी को झटका लगता नजर आ रहा है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा 13 राउंड की गिनती के बाद 7887 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनावी मैदान में हैं.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: किस सीट पर कौनसी पार्टी आगे

राजस्थान की सात सीटों में से दो पर बीजेपी, दो सीटों पर कांग्रेस, दो सीटों पर बीएपी और एक सीट पर आरएलपी आगे चल रही है.


झुंझनूं से बीजेपी आगे
सलूंबर से बीएपी आगे
रामगढ़ से कांग्रेस आगे
दौसा से कांग्रेस आगे
चौरासी से बीएपी आगे
खींवसर से आरएलपी आगे
देवली-उनियारा से बीजेपी आगे

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: राजस्थान की 7 सीटों पर कौन आगे कौन पीछे

राजस्थान की सातों सीटों पर वोटों की गिनती लगातार जारी है. यहां सात में से 3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां दो सीटों पर कांग्रेस तो दो ही सीटों पर भारतीय आदिवासी पार्टी आगे चल रही है.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: खींवसर सीट पर 7वें राउंड के बाद BJP आगे

नागौर की खींवसर सीट पर सातवें राउंड के बाद भी बीजेपी आगे है. यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा आगे चल रहे हैं. उन्होंने आरएलपी की कनिका बेनीवाल को 1502 वोटों के अंतर से पीछे छोड़ दिया है.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: राजस्थान की 7 में 4 सीटों पर BJP आगे

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की 7 में से 4 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इसके अलावा दो सीटों पर यहां भारतीय आदिवासी पार्टी और महज एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: टोंक की देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी आगे

टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इसके बाद यहां बीजेपी उम्मीदवार 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: झुंझुनू सीट पर राजेंद्र गुढ़ा आगे

राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां कांग्रेस के अमित ओला समेत बीजेपी उम्मीदवार को पीछे छोड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने बढ़त बना ली है.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: दौसा से कांग्रेस आगे

राजस्थान की दौसा विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इसके बाद कांग्रेस आगे है.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: पहले राउंड के बाद किस सीट पर कौन आगे

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. यहां पहले राउंड की गिनती के बाद 7 में से 4 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.


झुंझनूं से बीजेपी आगे
सलूंबर से बीजेपी आगे
रामगढ़ से कांग्रेस आगे
दौसा से कांग्रेस आगे
चौरासी से बीएपी आगे
खींवसर से बीजेपी आगे
देवली-उनियारा से बीजेपी आगे

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: झुंझनूं सीट पर कौन आगे कौन पीछे

राजस्थान की झुंझनू विधानसभा सीट पर बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला पीछे चल रहे हैं. पहले राउंट के बाद यहां से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र भांबू आगे हैं.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: देवली उनियारा से बीजेपी आगे

राजस्थान उपचुनाव में देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर 2300 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां वोटिंग के दौरान काफी बवाल देखने को मिला था. नरेश मीणा के थप्पड़ कांड की वजह से ये सीट चर्चा में आई थी.

Rajasthan Bypoll Results 2024 Live: राजस्थान में वोटों की गिनती जारी

राजस्थान की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.

Rajasthan By-election Results 2024 Live: दौसा और चौरासी सीट पर सबसे पहले आएंगे नतीजे

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों में उपचुनाव के नतीजों की मतगणना थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. प्रदेश की दौसा और चौरासी विधानसभा सीट पर सबसे पहले नतीजे सामने आएंगे. वहीं झुंझूनूं और सलूंबर के नतीजे सबसे आखिर में आएंगे.

Rajasthan By-election Results 2024 Live: हमारे पक्ष में आएंगे नतीजे- अशोक गहलोत

राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे से लेकर चुनावी प्रचार तक सब बढ़िया हुआ है. यहां कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी.

Rajasthan By-election Results 2024 Live: सातों सीटों पर खिलेगा कमल- मंत्री जोगाराम पटेल

राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने वोटों की गिनती से पहले बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान की सभी सातों सीटों पर कमल खिलेगा. साथ ही महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. जोगाराम पटेल ने झारखंड में भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.

Rajasthan By-election Results 2024 Live: राजस्थान की इन सीटों पर है काउंटिंग

 राज्य की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम 23 नवम्बर को घोषित किया जाएगा.महाजन ने बृहस्पतिवार को सभी सात जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की.उन्होंने इस बाबत निर्वाचन, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Rajasthan By-election Results 2024 Live: राजस्थान में मतगणना की तैयारियां पूरी

राजस्थान में विधानसभा की सात सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी.  मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 23 नवम्बर को सात केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  

बैकग्राउंड

Rajasthan By-election Results 2024 Highlights: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती लगातार जारी है. यहां कई सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराया गया था. झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ सीट पर मतदान कराए गए थे. ये  सभी अलग-अलग वजहों से रिक्त हो गई थीं.


सात में से दो सीटों के विधायकों का निधन हो गया था जबकि पांच विधायक 2024 लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित हो गए थे जिस वजह से ये सीटें रिक्त हुई थीं. इनमें से केवल सलूंबर सीट बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जीती थी. चार सीट कांग्रेस के पास थी. झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा और दौसा कांग्रेस ने जीती था.  एक-एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी और राष्ट्र लोकतांत्रिक पार्टी ने जीती थी. 


सबसे ज्यादा खींवसर में हुई वोटिंग


राजस्थान उपचुनाव में 307 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया गया. इसके लिए 1472 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया था. चुनाव में कुल 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता थे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 45 माइक्रो ऑब्जर्वर, 30 सेक्टर अधिकारी एवं 7 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे. सबसे अधिक मतदान खींवसर में हुआ था. रामगढ़ में 75 फीसदी, झुंझुनू में 66 फीसदी, खींवसर में 76 फीसदी, देवली-उनियारा में 65 फीसदी, सलूंबर में 67 फीसदी और चौरासी में 74 फीसदी मतदान हुआ है. दौसा में 62 फीसदी वोटिंग हुई है. 


सात सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में है सीधा मुकाबला


कांग्रेस नेझुंझुनू से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबैर, दौसा से दीन दयाल बैरवा, देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीना, खींवसर से रतन चौधरी, सलूंबर से रेशमा मीना और चौरासी से महेश रोआत को प्रत्याशी बनाया जबकि बीजेपी ने झुंझुनू से राजेंद्र भांबू, रामगढ़ से सुखविंद सिंह, दौसा से जगमोहन मीणा, देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा, सलूंबर से शांता देवी मीणा को टिकट दिया. सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. 


ये भी पढ़ें- झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.