Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होंगे. जिसके लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी सीटों के मेगा शो की तैयारी है. जिसमें दो केंद्रीय मंत्री और राज्य के मंत्रियों समेत कुल 34 नेताओं को मैदान में उतार दिया है.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि उपचुनावों को लेकर बीजेपी संगठन और सत्ता दोनों में बेहतर तालमेल बनाकर चल रही है. बीजेपी ने सभी सीटों पर मजबूती से अपने नेताओं को प्रचार के लिए उतार दिया है. इसे राजनीतिक मेगा शो के रुप में देखा जा रहा है.
ये है दिग्गज और उनकी सीट
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रामगढ़, भागीरथ चौधरी रामगढ़ और दौसा में बीजेपी के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करेंगे. इसी तरह दौसा विधानसभा में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, बीजेपी प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, अजीत माण्डन और महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी प्रचार-प्रसार करेंगे.
झुंझुनूं विधानसभा में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और बीजेपी प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां, खींवसर विधानसभा में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, ओटाराम देवासी, सुरेश रावत और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी प्रवास करेंगे.
अलवर के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, सरकार के मंत्री गौतम दक, बीजेपी प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला और महेंद्र कुमावत तथा देवली उनियारा विधानसभा में मंत्री हीरालाल नागर, बीजेपी महामंत्री दामोदर अग्रवाल और विधायक जितेंद्र गोठवाल बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे.
नेताओं की सीट और उनके नाम
इसी तरह चौरासी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची और सलूम्बर विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, मंत्री हेमंत मीणा, विधायक श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा और भाजयुमो अध्यक्ष अंकित चेची मैदान में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें-