Rajasthan BJP Candidate List 2024: राजस्थान की चौरासी विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने कारीलाल ननोमा को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी पहले ही छह सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी थी. 


चौरासी से कांग्रेस ने महेश रोत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस सीट से राजकुमार रोत की भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने अनिल कटारा को उम्मीदवार बनाया.


झुंझुनू से बीजेपी ने राजेंद्र भांबू को और कांग्रेस ने अमित ओला को टिकट दिया है. दौसा से बीजेपी ने जगमोहन मीणा को और कांग्रेस ने दीन दयाल बैरवा को, देवली-उनियारा से बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को और कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को खींवसर से बीजेपी ने रेवंत राम डांगा को और कांग्रेस ने रतन चौधरी को, चौरासी से बीजेपी ने कारीलाल ननोमा को और कांग्रेस ने महेश रोत को, सलूंबर से बीजेपी ने शांता देवी मीणा को और कांग्रेस ने रेशमा मीणा को और रामगढ़ से बीजेपी ने सुखवंत सिंह को और कांग्रेस ने आर्यन जुबैर को उम्मीदवार बनाया है.




राजस्थान की सात विधानसभा सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है.


क्यों हो रहे राजस्थान में उपचुनाव?


राजस्थान की जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें झुंझुनू सीट कांग्रेस के विधायक बृजेंद्र ओला, दौसा सीट कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा, देवली उनियारा सीट कांग्रेस के विधायक हरीश चंद्र मीणा, खींवसर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल और चौरासी सीट भारत आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत के इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं. ये सभी लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए हैं. वहीं, राज्य की रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान और सलूंबर सीट बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई है.


'वो अकेला नहीं है, उसके साथ...', लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग पर बिश्नोई समाज का राज शेखावत के खिलाफ बड़ा ऐलान