Rajasthan Bypolls 2024 News: राजस्थान में बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बेहतर परिणाम नहीं मिले, जिसके बाद पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया. वहीं अब छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव और एक सीट पर राज्यसभा उपचुनाव होना है. ऐसे में इन दोनों चुनावों के लिए बीजेपी को सात नाम तय करने हैं, लेकिन मामला यह फंस रहा है कि पार्टी सभी पर जीत चाहती है. ऐसे में टिकट बंटवारे के लिए जातिगत समीकरण बैठाने के लिए पार्टी फीडबैक ले रही है. 


इस मसले को सुलझाने के लिए दिल्ली से भी सांसदों को भेजा रहा है. हालात ऐसे हैं कि अभी तक उम्मीदवार के नाम का फैसला नहीं हो पाया है. दरअसल, जाट, गुर्जर और मीणा इन सीटों पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं. ऐसे में किस नेता को पार्टी मैदान में उतारे यह तय नहीं हो पा रहा है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के कई दिग्गज नेता इसपर मंथन कर चुके हैं, लेकिन एक राय नहीं बन पाई है. 


वहीं राज्यसभा की एक सीट के लिए भी कोई सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम चल रहा है. राजस्थान में छह विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव पर कई दिग्गज नेताओं की नजर बनी हुई है. ऐसे में बीजेपी के कई पूर्व विधायक मैदान में उतरना चाह रहे हैं. झुंझुनूं और दौसा सामान्य सीट पर भी कुछ नेताओं की नजर है, जिस पर पार्टी विचार कर रही है. 


राज्य सरकार की बड़ी परीक्षा
चूंकि उपचुनाव है इसलिए पार्टी यहां पर कोई भी गलती नहीं करना चाह रही है. जिस भी नेता के लिए उस क्षेत्र से मांग आ रही है उसी के लिए यहां विचार भी किया जा रहा है. किसी को भी कहीं से टिकट नहीं दिया जाएगा. ऐसे में राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार की भी यह बड़ी परीक्षा है. 


विचार किया जा रहा है कि क्या जो बजट पेश किया गया है उसके कोई लाभ जमीन पर दिख रहे हैं? क्या उन मुद्दों का कोई हल निकला जो अशोक गहलोत सरकार में सबसे अधिक चर्चा में रहे? इसके साथ ही राज्य सरकार सोशल स्कीम और युवाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं पर फोकस किया है. इसलिए अभी कुछ भी तय नहीं हो पा रहा है. 




यह भी पढ़ें: उदयपुर चाकू कांड: घायल छात्र की मौत, हाई सेक्योरिटी के बीच घर ले जाया जा रहा शव, जानें अब तक क्या हुआ