Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान में पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी की तरफ से तैयारी नहीं दिख रही है. बीजेपी नेताओं का 3 जुलाई के बाद से दौरा शुरू होने वाला है. ज्यादातर नेता अध्यक्ष के बदलाव पर नजर गड़ाए हुए हैं. एक सीट पर पार्टी गठबंधन भी कर सकती है. ऐसे में अभी जिलाध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी जमीन पर 'पसीना' बहा रहे हैं. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस में अभी से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. 


बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कहना है कि संगठन काम कर रहा है. जिला स्तर पर कार्यकर्ता सक्रिय हैं. सभी सीटों पर बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़कर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि  प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी तैयारी के साथ की जाएगी. हालांकि, अभी प्रदेश स्तर पर कोई बड़ी तैयारी नहीं दिख रही है. जबकि, इसके लिए विधिवत प्रभारी नियुक्त होने चाहिए थे.


कांग्रेस ने इन नेताओं को दी जिम्मेदारी


प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने समिति गठित कर दी है. झुंझुनूं विधानसभा सीट के लिए सांसद बृजेन्द्रसिंह ओला, महासचिव रामसिंह कस्वा, जिलाध्यक्ष दिनेश सूण्डा, विधायक मनोज मेघवाल, दौसा विधानसभा सीट के लिए सांसद मुरारीलाल मीणा, महासचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रामजीलाल, विधायक रफीक खान, देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए सांसद हरीश मीणा, महासचिव प्रशांत शर्मा, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, विधायक विकास चौधरी, विधानसभा क्षेत्र खींवसर में जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, विधायक डूंगरराम गेदर, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी तथा विधानसभा क्षेत्र चौरासी में उपाध्यक्ष रतन देवासी, जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व विधायक रामलाल मीणा को शामिल किया गया है.


Jaipur: शराब कारोबारी के घर से 75 लाख लूट की खबर झूठी, नाबालिग बेटा निकला मास्टरमाइंड