Rajasthan Bye Election 2024: राजस्थान उपचुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने सोमवार (11 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, विधानसभा उपचुनाव में जनता ने बीजेपी की चुनावी सभाओं से दूरी बना ली है और वो सभी सात सीट पर चुनाव हार जाएंगे.


गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "मेडिकल, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी और कानून व्यवस्था कायम रखने में विफल भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा को खाली कुर्सियों के सामने भाषण देकर संतोष करना पड़ रहा है. उपचुनावों में बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं से जनता ने दूरी बना ली है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हार रही है."


सातों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस- डोटासरा
वहीं पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, डोटासरा ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार की विफलताओं और अकर्मण्यता के कारण पूरे प्रदेश की जनता परेशान है. उन्होंने यह भी दावा किया कि विधानसभा उपचुनावों में सातों सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे. बता दें राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


वहीं इससे पहले भी डोटासरा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, "10 महीने पहले हुए चुनाव में बीजेपी ने भ्रमित कर झूठ और फरेब फैलाकर प्रधानमंत्री के माध्यम से दुष्प्रचार करवा कर सरकार बनाई. लेकिन अब तक के शासन में सत्तारूढ़ सरकार ने क्या दिया इस पर विचार करना होगा."


कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर अपने चुनावी वादों पर खरा नहीं उतरने का भी आरोप लगाया और कहा था कि, "प्रधानमंत्री द्वारा किए गए बड़े-बड़े वादों पर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को जनादेश यह सोच कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए जनकल्याण के कार्यों से और ज्यादा बेहतर काम होंगे."




ये भी पढ़ें: 'सरकार से सैलरी लेकर युवाओं को बरगलाना बंद करें', किस पर भड़के CM भजनलाल शर्मा, दी कड़ी चेतावनी