Rajasthan Bye Election 2024: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार (9 नवंबर) को कहा, "हनुमान बेनीवाल ने उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाया. बेनीवाल "इंडिया" गठबंधनके सम्मानित सांसद हैं, लेकिन हम राजस्थान में कांग्रेस को गिरवी नहीं रखेंगे."
गोविंद सिंह डोटासरा नागौर जिले के खींवसर में कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. डोटासरा ने कहा, "बेनीवाल खुद ही कहते हो कि मैं समझौता नहीं करूंगा. मेरा राजस्थान में समझौता नहीं है और जब हमने उपचुनाव के लिए टिकट की घोषणा कर दी तो आपने कहा कि समझौता तोड़ दिया."
बता दें बेनीवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में नागौर जिले की खींवसर सीट से निर्वाचित हुए थे. उन्होंने इंडिया के घटक दल के रूप में नागौर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते. हालांकि, कांग्रेस ने खींवसर में उपचुनाव आरएलपी के साथ किसी भी गठबंधन के बिना लड़ने का फैसला किया और अपने उम्मीदवार रतन चौधरी को मैदान में उतारा. जबकि बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल आरएलपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.
हम बाहरी मदद नहीं लेते-डोटासरा
डोटासरा ने कहा, "हनुमान बेनीवाल हमारे इंडिया के बहुत ही सम्मानित सांसद हैं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस को गिरवी नहीं रखेंगे. कांग्रेस का कार्यकर्ता जिंदा रहना चाहिए. कांग्रेस के कार्यकर्ता का सम्मान रहना चाहिए. हम गठबंधन को आज भी मानते हैं और पांच साल मानते रहेंगे. कांग्रेस संसद में उनके साथ खड़ी रहेगी. लेकिन कांग्रेस पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में गठबंधन नहीं करेगी. कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. हम बाहरी मदद नहीं लेते."
बीजेपी पर बोला हमला
डोटासरा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "10 महीने पहले हुए चुनाव में बीजेपी ने भ्रमित कर झूठ और फरेब फैलाकर प्रधानमंत्री के माध्यम से दुष्प्रचार करवा कर सरकार बनाई. लेकिन अब तक के शासन में सत्तारूढ़ सरकार ने क्या दिया इस पर विचार करना होगा." कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर अपने चुनावी वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया और कहा, "प्रधानमंत्री द्वारा किए गए बड़े-बड़े वादों पर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को जनादेश यह सोच कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए जनकल्याण के कार्यों से और ज्यादा बेहतर काम होंगे."
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के वादों पर विश्वास करके बीजेपी को जनादेश मिला, लेकिन सत्ता में बैठने के बाद बीजेपी ने केवल पर्ची खोलकर मुख्यमंत्री बना दिया. राजस्थान में 10 महीने में बीजेपी के पास बताने के लिए एक नई योजना, कोई काम या उपलब्धि नहीं है, जो जनता के लिए लागू की गई हो. प्रदेश में न सड़कें बनी, न बिजली के कनेक्शन मिले, यही बीजेपी के शासन में हुआ है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं और भाषण, भ्रमण और भ्रमित करने का काम कर रहे हैं."
राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.