Rajasthan Bye Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव के लिए कांग्रेस को अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी है. मगर, कई दिनों से माथापच्ची चल रही है. चूंकि, दो सीट सांसद राजकुमार रोत की पार्टी भारत आदिवासी पार्टी (BAP) मांग रही थी और दो सीट आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल मांग रहे थे. इन दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर खूब दबाव बनाया.


मगर, बाप ने सलूंबर और चौरासी से अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है. अब बाप की तरफ से तस्वीर साफ हो गई है. मतलब, कांग्रेस बाप के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. वहीं, आरएलपी ने तस्वीर साफ नहीं की है.


खींवसर सीट से बीजेपी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस अभी आलाकमान के आदेश के इंतजार में है. सूत्र बता रहे हैं कि हनुमान बेनीवाल ने ब्रेक लगा दिया है. इस वजह से लिस्ट आने में देरी हो रही है. 


कांग्रेस पशोपेश में फंसी 


राजस्थान की कांग्रेस पूरी तरह से पशोपेश में है. यहां तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी हो गई लेकिन अभी गठबंधन धर्म निभाने की वजह से पार्टी आलाकमान के आदेश के इंतजार में है. देखने वाली बात यह है कि क्या यहां के नेताओं द्वारा भेजे गए नामों के पैनल को अनुमति मिलती है. 


कई दावेदार 


कांग्रेस इस बार परिवारवाद से आगे निकलना चाह रही है. इसलिए दौसा, देवली उनियारा, झुंझुनूं और रामगढ़ पर पार्टी किसी आम कार्यकर्ता को टिकट देना चाह रही है. इसलिए इन सीटों पर बड़ी संख्या में कई दावेदार सामने आ रहे हैं. रोचक बात यह है कि जातिगत समीकरण को भी ध्यान में रखा जा रहा है. अभी तक कांग्रेस के अंदर जो बातें हुई है, उससे सबकुछ साफ नहीं हो रहा है. इसलिए अभी मामला फंसा हुआ है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस ने सभी 7 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बनाई रणनीति, प्रत्याशियों के नाम तय?