अब 6 नहीं सात सीटों पर होंगे राजस्थान उपचुनाव, कांग्रेस विधायक के निधन से खाली हुई रामगढ़ सीट
Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इनमें झुंझुनूं, देवली उनियारा, खींवसर, दौसा, सलूंबर, चौरासी और अब रामगढ़ सीट शामिल हैं.
Rajasthan Bye-Election 2024: राजस्थान में अब सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे. दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक जुबैर खान का आज निधन हो गया है. इसलिए अब सात सीटें खाली हो गई है. इन 7 में से 4 सीटों पर कांग्रेस, एक पर बीजेपी, एक सीट पर बाप और एक सीट आरएलपी के विधायक की वजह से सीट खाली हुई है. पिछली बार वर्ष 2018 से 2023 के बीच भी सात से अधिक सीटों पर उपचुनाव हुए थे. अब उसी तरफ यह सत्र फिर आगे बढ़ रहा है.
राजस्थान में अब उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. उपचुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई है. लेकिन एक सीट और खाली होने से अब दूसरा दृश्य बनने लगा है. इन सीटों पर राजनीतिक दलों को भी मजबूती से काम करना पड़ रहा है.
किन-किन सीटों पर होगा उपचुनाव?
राजस्थान की जिन सात विधान सभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं वो सभी दिग्गज नेताओं की सीट है. झुंझुनूं विधानसभा सीट कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह ओला की सीट है. इस सीट से ओला कई बार विधायक रहे हैं. अब इस बार वे सांसद बन गए हैं. देवली उनियारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के हरीश मीणा दो बार लगातार विधायक बने, अब वो भी सांसद बन गए हैं. इसलिए इस सीट पर भी चुनौती बड़ी है.
खींवसर से आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल विधायक बने थे. बेनीवाल यहां से कई बार विधायक रहे हैं. अब वे सांसद बन गए हैं. दौसा सीट से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा कई बार विधायक रहे हैं. अब वे भी सांसद बन गए हैं. सलूंबर सीट से बीजेपी के अमृतलाल मीणा कई बार विधायक रहे हैं. उनके निधन से ये सीट खाली हुई है. चौरासी सीट से बाप के राजकुमार रोत दो बार विधायक रहे हैं. अब वे भी सांसद बन गए हैं. उनकी सीट खाली हो गई है. वहीँ, अलवर की रामगढ़ सीट से कांग्रेस के विधायक जुबैर खान का निधन हो गया है. इस सीट पर उनकी पत्नी भी विधायक रही हैं.
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने कर्मठ नेता खोया है', विधायक जुबेर खान के निधन पर सचिन पायलट ने जताया दुख