Rajasthan Bye Eections 2024: राजस्थान में पांच सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर यहां पर दलों में तैयारी तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों यहां पर अलग-अलग रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं. जहां बीजेपी अपने पुराने चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है. वहीं, कांग्रेस अभी फीडबैक ले रही है. 


कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उपचुनाव तक अध्यक्ष भी बने रह सकते हैं, जिसे लेकर यहां पर अलग-अलग चर्चाएं हैं. जमीन पर जो प्रत्याशी के लिए फीडबैक होगा उसके नाम पर ही मुहर लग सकती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सभी पांचों सीटों पर इंडिया गठबंधन विधायक से सांसद बने परिवार से ही किसी को मैदान में उतारने पर भी सोच रहा है. जिससे सहानिभूति में सीटें आसानी से निकल सकें. 


इसके लिए उन क्षेत्रों के कुछ दिग्गज नेताओं की भी राय और सलाह महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बीजेपी इसके लिए विधिवत कमेटी बना चुकी है, जिसे लेकर काम जारी है.


उच्च स्तर पर पदाधिकारी बदले
बीजेपी में बड़ी समस्या यह है कि सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद से संगठन पूरी तरह से एक्टिव नहीं रहा. इसका असर यह रहा कि जिला अध्यक्ष, मडंल अध्यक्ष आदि पदों पर वर्षों से जमे नेताओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जो वहां पर गुटबाजी में शामिल है, जिसका असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ा है लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. इसलिए पार्टी को अब मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष तक काम करना होगा. मदन राठौड़ के अध्यक्ष बनने के बाद से यह लगता है कि आने वाले दिनों में उपचुनाव को लेकर यह सब हो सकता है.


कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत
राजस्थान में कांग्रेस अभी बहुत उत्साहित है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से कांग्रेस में उपचुनाव जीतने के लिए पूरी तैयारी है. जिसे लेकर  पूरी तैयारी चल रही है. जो विधायक सांसद बने हैं वो अपने हिसाब से टिकट दिए जाने की पैरवी कर रहे है. लेकिन, उनकी ये बात तभी सुनी जाएगी जब उनके साथ वो नेता भी शामिल होंगे जो वहां पर अपना प्रभाव रखते हैं. यह उपचुनाव कई नेताओं के भाग्य का फैसला करेगा. 


यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड से मिलने घर में घुसा युवक, रिश्तेदारों ने रात भर पीटा, ज्यादा खून बहने से दर्दनाक मौत