(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान उपचुनाव की 7 सीटों में से 2 पर BJP को बढ़त, जानें BAP-RLP और कांग्रेस का हाल?
Rajasthan Bypoll Result 2024: राजस्थान उपचुनाव की 7 सीटों में से दो पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस, एक सीट पर बीएपी और एक सीट पर आरएलपी आगे है.
Rajasthan Bye Election Result 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई. अब ईवीएम से मतगणना की जा रही है. शुरुआती रुझानों में सात में से दो सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली है. जबकि एक सीट पर बीएपी, एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर आरएलपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
झुंझनूं से बीजेपी, सलूंबर से बीएपी, रामगढ़ से कांग्रेस, दौसा से कांग्रेस, चौरासी से बीएपी, खींवसर से आरएलपी, देवली-उनियारा से बीजेपी आगे चल रही है. बता दें प्रदेश की झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर मतदान हुआ था. इन सीटों के नतीजे कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे.
सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. सबसे ज्यादा दिलचस्पी झुंझुनूं, दौसा, खींवसर और देवली उनियारा सीटों के नतीजों पर है. यहां से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ उनके करीबी दिग्गज नेताओं के लिए भी यह चुनाव साख का सवाल बना हुआ है
कहां से कौन लड़ रहा चुनाव?
कांग्रेस नेझुंझुनू से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबैर, दौसा से दीन दयाल बैरवा, देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीना, खींवसर से रतन चौधरी, सलूंबर से रेशमा मीना और चौरासी से महेश रोआत को प्रत्याशी बनाया हैं.
जबकि बीजेपी ने झुंझुनू से राजेंद्र भांबू, रामगढ़ से सुखविंद सिंह, दौसा से जगमोहन मीणा, देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा, सलूंबर से शांता देवी मीणा को टिकट दिया. इन सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है.