(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान उपचुनाव का भजनलाल शर्मा सरकार पर पड़ेगा असर? BJP ने तैयार किया ऐसा प्लान, कांग्रेस को होगी मुश्किल
Rajasthan News: राजस्थान में 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से एक सीट BJP की है और बाकी पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई थी. अगर इस बार बीजेपी 2 सीटों पर भी जीतने पर कामयाब हुई तो यह बड़ी जीत होगी.
Rajasthan Bye-Elections 2024: राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसके लिए BJP ने नई रणनीति बनाई है. बीजेपी इस बार 6 सीटों पर सिर्फ नेताओं के कहने पर टिकट नहीं देने वाली है. इन उपचुनावों के परिणाम का असर सरकार पर पड़ सकता है. इसलिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी अलर्ट है. राज्य इकाई के अलावा केंद्रीय टीम भी इस पर काम कर रही है.
दरअसल, यहां की जिन 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से एक बीजेपी की है और बाकी पांच कांग्रेस और उनके गठबंधन की हैं. इसलिए अगर इन पांचों में से बीजेपी दो पर भी जीत पाती है तो एक बड़ी जीत मानी जाएगी. खासकर, देवली-उनियारा, दौसा खींवसर पर भाजपा की नजर बनी हुई है.
इसलिए इन सीटों पर जातिगत नेताओं को भेजकर भाजपा फीडबैक ले रही है. इसी कड़ी में दौसा और देवली उनियारा सीट पर गुर्जर वोटर्स के मूड जानने के लिए दक्षिणी दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी आज दौरे पर हैं.
उपचुनाव का अपडेट...
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) August 18, 2024
देवली-उनियारा और दौसा का फीडबैक लेने दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी कल आ रहे हैं. इनके फीडबैक का टिकट पर असर पड़ेगा. pic.twitter.com/qoqfetivOi
देवली उनियारा और दौसा
ये वो विधान सभा की सीटें हैं जहां पर बीजेपी विधानसभा चुनाव और लोकसभा दोनों हार गई है. इसलिए इन सीटों पर भाजपा जीतने के लिए सभी पहलुओं पर काम कर रही है. देवली उनियारा और दौसा पर गुर्जर टिकट मांग रहे है. भाजपा देवली उनियारा पर टिकट देना चाह रही है.
इसलिए देवली के साथ ही साथ दौसा के गुर्जर का मिजाज पार्टी देखना चाह रही है. दोनों सीटों पर भाजपा के कई गुर्जर नेता दम दिखा रहे हैं. लेकिन, भाजपा यहां पर कोई बड़ा बदलाव नहीं चाह रही है.
दिल्ली के सांसद जानेंगे रुझान
दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी देवली उनियारा के फीडबैक के लिए एक घण्टे देवली और आधे घंटे के लिए उनियारा में मीटिंग होगी, जिसमें गुर्जर नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा. इस फीडबैक को दिल्ली में दिया जाएगा. इसके बाद दौसा में शाम चार बजे से पांच बजे गुर्जर नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 4 बच्चों को छोड़ महिला ने रचाई दूसरी शादी, शान के चक्कर में बेटे ने मां और सौतेले पिता की कर दी हत्या