Rajasthan Bypoll 2024 Date: चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान आज मंगलवार (15 अक्टूबर) को कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ऐलान किया कि 13 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.


इन सीटों पर होना है चुनाव


राजस्थान में जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें दौसा, देवली-उनियारा, सलूंबर, झुंझुनू, चौरासी, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां इस वक्त चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं.


क्यों खाली हुईं ये सात सीटें?


दौसा विधानसभा सीट कांग्रेस नेता मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने से खाली हुई है.
झुंझुनूं विधानसभा सीट कांग्रेस नेता बृजेंद्र ओला के सांसद बनने से खाली हुई है.
देवली-उनियारा सीट हरीश मीणा के टोंक-सवाई माधोपुर सांसद बनने से खाली हुई है.
खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल के नागौर सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. 
चौरासी विधानसभा सीट (BAP) नेता राजकुमार रोत के बांसवाड़ा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है.
सलूंबर विधानसभा सीट बीजेपी नेता अमृतलाल मीणा की मौत के कारण खाली हुई है.
रामगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक जुबैर खान के निधन के बाद खाली हुई है.


बीजेपी के संभावित उम्मीदवार कौन?


बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों में दौसा सीट से जगमोहन मीणा, शंकरलाल शर्मा, योगेश शर्मा और नंदलाल बंशीवाल, जबकि झुंझुनूं सीट से राजेंद्र भांबू, निशीत कुमार (बबलू चौधरी) और बनवारी लाल सैनी, वहीं देवली उनियारा सीट से राजेंद्र गुर्जर, विजय बैंसला, सुनीता बैंसला, प्रभुलाल सैनी, विक्रम गुर्जर, जबकि खींवसर सीट से डॉ. ज्योति मिर्धा, रेवंतराम डांगा और डॉ. हापुराम चौधरी का नाम शामिल है.


वहीं चौरासी सीट से महेंद्रजीत सिंह मालवीय, सुशीला कटारा, महेंद्र बरजोड़ और नानूराम परमार, इसके साथ ही सलूंबर सीट से अविनाश मीणा, नरेंद्र मीणा, सोनल मीणा और दुर्गा प्रसाद मीणा, जबकि रामगढ़ सीट से सुखवंत सिंह, जय आहूजा और बनवारी लाल सिंघल का नाम शामिल है.


कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार कौन?


कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों में दौसा सीट से सविता मीणा, निहारिका मीणा, जीआर खटाणा, नरेश मीणा, संदीप शर्मा, वहीं देवली उनियारा सीट से नमोनारायण मीणा, रामनारायण मीणा, धीरज गुर्जर, नरेश मीणा, जबकि सलूंबर सीट से रघुवीर मीणा, बसंती मीणा, वहीं रामगढ़ सीट से साफिया ज़ुबैर खान का नाम शामिल है.


जबकि झुंझुनूं सीट से दिनेश सुंडा और ओला परिवार (बृजेंद्र ओला की पत्नी और पूर्व ज़िला प्रमुख राजबाला ओला, बेटे अमित ओला, बहू आकांक्षा ओला की दावेदारी), जबकि खींवसर सीट से रघुवेन्द्र मिर्धा, बिंदु चौधरी, वहीं चौरासी सीट से पोपटलाल खोखरिया के साथ आदिवासी नेता अनिल और दिनेश का भी नाम शामिल है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे बीजेपी-कांग्रेस की आगे की रणनीति, बड़े बदलाव की तैयारी!