राजस्थान में उपचुनाव की तैयारियां शुरू, बैठक में निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सभी 6 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
Rajasthan Bypoll Election 2024: राजस्थान में आगामी 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी दलों के साथ चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने निर्वाचन विभाग के मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों समेत 6 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस बैठक में सभी 6 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और रिक्त विधानसभा सीटों के रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक की है.
होम वोटिंग पर आयोग ने क्या कहा?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि मुख्य रूप से मतदान केंद्रों पर आवश्यकता अनुसार गठन, नए वोटर्स का मतदाता सूचियों में पंजीकरण और फिर मतदान के लिए प्रेरित करने, बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग की सुविधा को अधिक व्यापक बनाने पर फोकस करने के सुझाव दिए.
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित जिला और विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी चुनाव से जुड़ी सभी जरूरतों का समय पहले आंकलन कर लें, जिससे भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने पर चुनाव प्रक्रिया का बेहतरीन प्रबंधन और सहज संचालन हो सके.
होम वोटिंग पर दिये ये निर्देश
बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपलब्ध कराई जाने वाली होम वोटिंग की सुविधा को अधिक व्यापक और सुविधाजनक बनाने पर जोर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जोर दिया. नवीन महाजन ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान में सभी की भागीदारी बढ़ाने के क्रम में जरूरी है कि घर- घर सर्वे के दौरान भी होम वोटिंग के बारे में प्रचार- प्रसार किया जाए.
महाजन ने कहा कि जिला और विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी इस तथ्य पर ध्यान दें कि ऐसे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता हो सकते हैं, जिन्होंने पिछले विधानसभा या लोकसभा चुनाव के दौरान होम वोटिंग के विकल्प को नहीं चुना हो, लेकिन इस बार वे इस सुविधा का उपयोग करना चाहें.
सलूंबर के लिए ईवीएम की जांच जारी
निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) पांच जिलों में पूरी हो चुकी है. जबकि सलूंबर विधानसभा के लिए उदयपुर वेयर हाउस में जांच चल रही है, जो 30 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी. इन क्षेत्रों में सभी संचार विहीन मतदान केन्द्रों की पहचान कर वैकल्पिक संचार व्यवस्था सुचारू करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में बीजेपी ने की सदस्यता अभियान के लिए खास तैयारी, अल्पसंख्यक मोर्चा ने बनाया ये प्लान