Bharatpur News: राजस्थान में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 7 में से 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत के बाद सीएम भजन लाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में बीजेपी कार्यकर्ता जमकर ख़ुशी मना रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी कार्यालय और सीएम भजन लाल शर्मा के घर के सामने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे जलाकर ख़ुशी मनाई. इसके अलावा ढोल की धुन पर जमकर थिरके.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनता ने बीजेपी में अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है. जो पहले मूलभूत समस्याएं थी. उन्हें प्रदेश की बीजेपी सरकार ने ख़त्म किया है. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. परीक्षा में नक़ल हुई थी उन नकलचियों को पकड़ने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. इन सभी कामों को जनता ने सराहा और स्वीकारा है. जनता ने इन्हीं कामों को इनाम के रूप में बीजेपी को जीताकर पुरस्कृत किया है. उनका कहना है कि इसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भरोसे पर जनता ने मुहर लगाई है.
क्या कहना है बीजेपी जिला अध्यक्ष का
जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने बताया कि आज ऐतिहासिक दिन है. मुख्यमंत्री की 11 महीने की सरकार पर चर्चा चल रही थी. उस पर जनता ने मुहर लगा दी है. यह उन लोगों के लिए जवाब है जो कहते थे चुनाव करवा लिए जाएं, उप चुनाव हुए 7 विधानसभा सीट में से 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है. 11 महीने में भजन लाल सरकार ने ऐतिहासिक काम करके दिखाया है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में वन मंत्री हारे, बुधनी में किसे मिली जीत? जानें दो सीटों पर उपचुनाव के फाइनल नतीजे