Rajasthan ByPolls 2024 Results: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को संपन्न हुए. इस चुनाव में जिन 7 सीटों पर मतदान हुए उसमें दौसा,झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसार, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट है. 


निर्वाचन आयोग की जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. दौसा (55.63 प्रतिशत), रामगढ़ (71.45 प्रतिशत), खींवसर (71.04 प्रतिशत), चौरासी (68.55 प्रतिशत), सलूंबर (64.19 प्रतिशत), झुंझुनूं (61.8 प्रतिशत) और देवली उनियारा (60.61 प्रतिशत) मतदान हुआ. 


मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में दावा किया गया कि बीजेपी को 4-5 और कांग्रेस और अन्य को 1-2 सीटें मिल सकती है. राजस्थान उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से आना शुरू होंगे. राजस्थान उपचुनाव की सभी सीटों के परिणाम आप लाइव अपडेट्स के साथ एबीपी न्यूज के सभी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. 


यह देखें रिजल्ट


1- एबीपी न्यूज़ लाइव देखने के लिए - https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc


2- सोशल मीडिया साइट फेसबुक और एक्स पर रिजल्ट देखने के लिए


https://x.com/ABPNews और https://www.facebook.com/abpnews पर जाएं.


3- एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर आप राजस्थान उपचुनाव से संबंधित खबरें पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको


https://www.abplive.com/states/rajasthan/amp  पर क्लिक करना होगा.


राजस्थान की 7 विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे जिनके नतीजे 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से आने शुरू होंगे. राजस्थान की देवली-उनियारा और खींवसर सीट पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था. 


बात करें दौसा विधानसभा चुनाव 2023 की तो, दौसा विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. इसके साथ ही मुरारीलाल मीणा ने 31204 वोटों से बड़ी जीत दर्ज हासिल करी थी. उन्हें कुल 98 हजार 238 वोट मिले थे. उनके सामने बीजेपी ने शंकर लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिन्हें 67 हजार 34 वोट मिले थे. इस बार के चुनाव बीजेपी समेत सभी पार्टियों के लिए महत्वपू्र्ण होने वाला है. 


देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ जाड़ने  के बाद कई लोगों ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की. इस मामले में बताया गया कि धरने के दौरान मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.