Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान में बीजेपी का OBC कार्ड, नए नारे के साथ उपचुनाव फतेह करने की तैयारी
Rajasthan By-Election 2024: बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर ने कहा कि OBC मोर्चा प्रदेश भर में सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाएगा.
![Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान में बीजेपी का OBC कार्ड, नए नारे के साथ उपचुनाव फतेह करने की तैयारी Rajasthan Bypolls 2024 BJP brings new slogan for OBC voters During membership campaign ANN Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान में बीजेपी का OBC कार्ड, नए नारे के साथ उपचुनाव फतेह करने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/13904a9b76fa92dd2b49c9ebce29fddb1725950138134489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan By-Election 2024 News: राजस्थान में छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी ओबीसी वोटरों को रिझाने के लिए अब नया नारा लाई है. इसका अब घर-घर जाकर प्रचार किया जाएगा. बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर ने कहा कि पार्टी ओबीसी मोर्चा सदस्यता अभियान में प्रदेश के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में बढ़ चढ़ कर योगदान देगी.
ओबीसी मोर्चा प्रदेश भर में घर-घर जाकर बीजेपी सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ पार्टी की रीति और नीति से अवगत कराते हुए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाएगा. कृष्णा गौर ने कहा कि 'चलो चले ओबीसी के साथ ओबीसी चले बीजेपी के साथ' का नारा देते हुए कहा कि ओबीसी समाज बीजेपी के साथ और बीजेपी ओबीसी समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रही है.
कांग्रेस ने OBC वर्ग के साथ अन्याय किया- कृष्णा गौर
उन्होंने कहा, "दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी समाज के साथ छलावा किया और आजादी के बाद से दशकों तक साजिश के तहत ओबीसी समाज को मुख्यधारा से अलग करने का काम किया. काका कालेलकर की रिपोर्ट या मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाने का मामला हो या फिर आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का मामला, कांग्रेस पार्टी ने सदैव ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय किया."
कृष्णा गौर ने कहा, "कांग्रेस की नीतियों के चलते ओबीसी समाज की स्थिति दयनीय हुई, लेकिन आज देश में ओबीसी समाज बीजेपी की विचारधारा के साथ जुड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया से काम करती है. जबकि अन्य पार्टियां या तो परिवारवादी या जातिवादी पार्टियां या फिर व्यक्ति विशेष आधारित पार्टी है."
इस तर्ज पर चलेगा अभियान
कृष्णा गौर ने कहा, "बीजेपी में हर वर्ग के साथ हर समाज का समावेश मिलेगा. विचारधारा आधारित पार्टी बीजेपी में सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी नीति पर काम किया जा रहा है. बीजेपी का सदस्यता अभियान भी इसी नीति पर चलाया जा रहा है. जहां समाज के सभी वर्गों से संपर्क किया जा रहा है और सभी समाजों के लोगों को बीजेपी परिवार में शामिल किया जा रहा है."
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और सदस्यता अभियान के सह संयोजक मोतीलाल मीणा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर, मोर्चा में प्रदेश सह प्रभारी संजीव सोनी, मोर्चा के महामंत्री महेंद्र सिंह पंवार ने इस अभियान को यहां पर बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें: रणथंभौर से आई गुड न्यूज! 3 शावकों के साथ दिखी बाघिन, अब इतनी हुई संख्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)