'पत्नी के चुनाव हारी तो फायदे में रहेंगे हनुमान बेनीवाल', BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ऐसा क्यों कहा?
Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के कई नेता जमानत पर बाहर हैं और राजनीति कर रहे हैं.
Rajasthan Bye Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार (9 नवंबर) को कहा नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी अगर खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में हार जाती हैं तो इससे वो ही फायदे में रहेंगे. अगर बेनीवाल और उनकी पत्नी दोनों ही राजनीति करते रहेंगे तो परिवार का क्या होगा?
मदन राठौड़ ने कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि हनुमान बेनीवाल चिंता कर रहे थे कि अगर मेरी पत्नी नहीं जीती तो वह भागकर पीहर चली जाएगी. अरे भाई, जब तुम्हें इतना खतरा लग रहा था तो ये जोखिम (पत्नी को उपचुनाव में उतारने का) लिया क्यूं? ये तो आप जानते हो कि वह जीत नहीं सकती."
मदन राठौड़ ने बेनीवाल को दी सलाह
मदन राठौड़ ने कहा, "मेरी तो एक सलाह है कि आप (हनुमान बेनीवाल) अपनी पत्नी के हारने में ही फायदे में हो. पत्नी हारेगी तो पीहर जाए या कहीं भी जाए, लेकिन बच्चों को तो संभालेगी. बच्चों को संभालना जरूरी है कि नहीं? नहीं तो दोनों ही राजनीति करते रहेंगे तो परिवार का क्या होगा? ये समझने की जरूरत है." राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के कई नेता जमानत पर बाहर हैं और राजनीति कर रहे हैं.
गौरतलब है कि, राज्य की सात विधानसभा सीट झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
बता दें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पार्टी उम्मीदवार के तौर पर खींवसर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं. RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा सीट से 2023 में चुनाव जीता था. फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में हनुमान नागौर से सांसद बन गए. उनके सांसद बनने से खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई.