Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर ली है. इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को खींवसर, संलुबर और चौरासी विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों को विश्वास दिलाती है कि प्रदेश कानून के अनुसार चलेगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा."


सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "बीजेपी सरकार ने प्रदेश की प्रमुख समस्या पानी और बिजली के लिए काम किया है. किसानों के लिए सम्मान निधि देने के साथ घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू वर्ग के लिए आवास सुविधा दी गई है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग आम जनता के जज्बातों से खिलवाड़ करते हुए एक-दूसरे को लड़ाने का काम कर रहे हैं. कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र में अशांति फैलाने के साथ माताओं-बहनों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार आपको विश्वास दिलाती है कि ये प्रदेश कानून के अनुसार ही चलेगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा." 


मुख्यमंत्री ने कहा, बीजेपी सरकार ने प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विकास के कार्य करवाए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की 'डबल इंजन' सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने का काम किया है. बीजेपी सरकार की प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है. वहीं दूसरी ओर महिलाओं के उत्पीड़न, गुंडागर्दी और अपराध पर लगाम लगाने का भी काम किया जा रहा है.      


कांग्रेस पर बोला हमला
भजनलाल शर्मा ने खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा, संलुबर से शांति देवी मीणा और चौरासी से कारीलाल ननोमा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी के प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाकर विधानसभा में भेजने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा, "कांग्रेस के लोग समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम करते हैं, झूठी बातें करके आमजन को बरगलाने का काम करते हैं."


उन्होंने कहा, प्रदेश में बीजेपी सरकार ने पहले ही साल एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया, 33 हजार नियुक्ति पत्र दिए, 90 हजार भर्तियों को कैबिनेट ने स्वीकृति दी और दो  साल का भर्ती कैलेंडर जारी किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, प्रदेश में बीजेपी की सरकार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है. वहीं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहाड़ी इलाकों के विकास के लिए योजनाएं शुरू कर रहे है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार विकसित राजस्थान के लिए मिलकर काम कर रहे है.



ये भी पढ़ें: विलुप्ति की कगार पर पहुंचे बस्टर्ड पक्षी को विज्ञान का वरदान, कृत्रिम गर्भाधान से चूजे का जन्म