Rajasthan By Election 2024: राजस्थान विधानसभा की सात सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा मंगलवार (29 अक्टूबर) को घर वापसी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की घोषणा की. देवेंद्र कटारा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वह 2013-18 के दौरान डूंगरपुर से विधायक रह चुके हैं.
बीजेपी में वापसी का ऐलान करने के बाद उन्होंने कहा कि कुछ परिस्थितियों के कारण वे 2013 से बीजेपी परिवार से दूर गए थे. अब उन्हें एक बार फिर पार्टी की सेवा करने का मौका मिला है.
'समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा'
पूर्व विधायक के मुताबिक, "अब बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में मैं डूंगरपुर में पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करूंगा." डूंगरपुर का चौरासी विधानसभा क्षेत्र उन सात निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल है, जहां 13 नवंबर को उपचुनाव के तहत होना है.
देवेंद्र कटारा के बीजेपी में शामिल होने पर मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी की पूंजी इसके कार्यकर्ता हैं. कहीं कोई कार्यकर्ता अगर किसी कारणवश बीजेपी परिवार से अलग हो गया है तो उन सब को परिवार में शामिल कर बीजेपी ने खुद को और मजबूत करने का कार्य किया है.
इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा अच्छे वक्ता और बीजेपी परिवार की विधारधारा के आधार पर कार्य करने वाले जननेता है. चौरासी प्रवास के दौरान देवेंद्र कटारा से मिलकर मैंने दोबारा उन्हें परिवार में शामिल होकर बीजेपी को मजबूत करने का आग्रह किया है. उन्होंने मेरे इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया. साथ ही विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में बीजेपी को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे.
दरअसल, राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा. सात में से पांच विधानसभा सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई थीं. बकि दो विधानसभा सीटों पर विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है.
उदयपुर: काव्यपाठ में जयपुर राजघराने पर टिप्पणी, विरेंद्र सिंह हुड़ील की चेतावनी पर कवि ने मांगी माफी