Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान की उपचुनाव वाली सभी सातों सीटों पर मतदान हो गया है. सबसे अधिक मतदान खींवसर और सब कम मतदान दौसा विधानसभा सीट पर दर्ज किया गया. इसके अलग-अलग आकलन निकाले जा रहे हैं. 


राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर सुबह जहां मतदान धीमी गति से शुरू हुआ. वहीं दोपहर बाद तेजी से वोट पड़े, जिसका असर शाम तक दिखा. नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं, दौसा विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है. इन दोनों सीटें दो बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 


नागौर की खींवसर से जहां आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका चुनावी मैदान में हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा दौसा से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. बुधवार (13 नवंबर) को मतदान शाम 6 बजे तक चला. जिसमें 69 उम्मीदवार मैदान में है. चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार सभी सातों सीटों पर कुल 64.82 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसे जानकर अलग-अलग अनुमान लगा रहे है.


कहां कितनी वोटिंग?
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 66.14 प्रतिशत, रामगढ़ विधानसभा सीट पर 75.27 प्रतिशत, दौसा विधानसभा सीट पर 62.3, देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 65.1 प्रतिशत, खींवसर विधान सभा सीट पर 75.66 प्रतिशत, सलूंबर विधानसभा सीट पर 67.68 प्रतिशत, चौरासी विधानसभा सीट पर 71. 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. इन सीटों पर मतदान हो चुका है. शाम 6 बजे के बाद मतदान प्रतिशत जारी किया गया है.


देवली और दौसा में दिखा तनाव
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर चुनाव के दौरान जहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने आरएएस अफसर के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया है. उसके बाद जोरदार हंगामा हुआ. वहीं, दौसा में भी एक बार हंगामें की स्थिति बन गई थी. बाकी सीटों पर शांति बनी रही. पिछली बार इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई थी. इस बार के चुनाव में कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदल गए लेकिन चुनौती वैसी ही दिखी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Bypolls 2024 Live: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए 69 प्रत्याशी मैदान में, कहां-कहां कड़ा मुकाबला?