Rajasthan Bypolls 2024 Live: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए 69 प्रत्याशी मैदान में, कहां-कहां कड़ा मुकाबला?
Rajasthan Bypolls 2024 Live Updates: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों उपचुनाव हो रहे हैं. इसमें कुल 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता अपने मताधिकार उपयोग करेंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे से हो रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक राजस्थान में सबसे ज्यादा 60.74 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ. इसके अलावा खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 58.03 प्रतिशत, चौरासी में 55.28 प्रतिशत, देवली उनियारा में 49.82 प्रतिशत, झुंझनू में 49.47 प्रतिशत, सलूंबर में 48.30 प्रतिशत और दौसा में 44.38 प्रतिशत वोटिंग हुई.
दौसा- 32.17%
सलूंबर- 40.03%
झुंझुनूं- 35.71%
चौरासी- 40.95%
रामगढ़- 45.40%
खींवसर- 42.40 %
देवली-उनियारा- 37.78%
राजस्थान की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं. लोग मतदान करने के बाद सेल्फी लेते नजर आए. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है. सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ. मतदान केंद्रों पर 'मॉक पोल' के बाद वास्तविक मतदान शुरू हुआ और सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 9 बजे तक दौसा में 8.72 फीसदी, देवली उनियारा में 8.46 फीसदी, रामगढ़ में 14.64 फीसदी, खींवसर में 10.62 फीसदी, चौरासी में 10.54 फीसदी, सलूंबर में 10.66 फीसदी और झुंझुनूं में 9.88 फीसदी वोटिंग हुई है.
राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच झुंझुनू में बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने जांगिड़ मंगल भवन स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 45 माइक्रो ऑब्जर्वर, 30 सेक्टर अधिकारी एवं 7 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.
राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कुल 307 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहे हैं. इसके लिए 1472 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है. 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता अपने मताधिकार उपयोग करेंगे.
बैकग्राउंड
Rajasthan Bye-Election 2024 Live Updates: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता 69 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस सभी सात सीटों पर उपचुनाव में मैदान में हैं तो वहीं बीएपी 2 सीटों पर और आरएलपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इसके अलावा कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, झुंझुनूं, सलूंबर, खींवसर और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. उपचुनाव वाली सात सीटों में से एक-एक सीट बीजेपी, बीएपी और आरएलपी के पास थी तो वहीं चार सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था. कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 11 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
राजकुमार रोत और हनुमान बेनीवाल के सामने अपने-अपने राजनीतिक गढ़ बचाने की चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के लिए उपचुनाव किसी परीक्षा से कम नहीं है, क्योंकि अभी कुछ महीने पहले ही उन्होंने प्रदेश बीजेपी की कमान संभाली है.
बात करें खींवसर सीट की तो यहां कांग्रेस, बीजेपी और आरएलपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी की तरफ से रेवंतराम डांगा और कांग्रेस से रतन चौधरी चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा झुंझुनू सीट पर राजेंद्र भांभू और कांग्रेस से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला चुनाव लड़ रहे हैं.
दूसरी तरफ आदिवासी बहुल चौरासी सीट पर बीएपी और बीजेपी प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर है. दौसा और देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. रामगढ़ और सलूंबर सीट कांग्रेस और बीजेपी ने सहानुभूति कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायकों के परिजनों को मैदान में उतारा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -