राजस्थान उपचुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
Rajasthan Bypolls: चुनावी मैदान में बचे उम्मीदवारों में 10 महिलाएं और 59 पुरुष हैं. बुधवार को अंतिम दिन 10 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए, जबकि पांच उम्मीदवारों ने पहले ही नाम वापस ले लिया था.
Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में 10 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 69 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं. राजस्थान में विधानसभा की सात सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि चुनावी मैदान में बचे उम्मीदवारों में 10 महिलाएं और 59 पुरुष हैं. राजस्थान में बुधवार को अंतिम दिन 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए, जबकि पांच उम्मीदवारों ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 25 अक्टूबर तक कुल 94 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.
उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 10 नामांकन रद्द किए गए थे.
दौसा और खींवसर में ज्यादा उम्मीदवार
राज्य में सबसे अधिक 12-12 दौसा और खींवसर से उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि सलूंबर में सबसे कम छह उम्मीदवार हैं.इसी तरह झुंझुनूं में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10 और देवली-उनियारा में आठ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
राज्य की रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूंबर एवं चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.
इसे भी पढ़ें: 'मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ...', गोविंद सिंह डोटासरा ने मदन दिलावर को बताया 'निकृष्ट' शिक्षा मंत्री