Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार के लिए नाम फाइनल! ये नेता बन सकते हैं मंत्री
Rajasthan Cabinet Expansion News: राजस्थान में सीएम की रेस में चल रहे बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. माना जा रहा है प्रदेश में अभी 20 मंत्री बनाए जा सकते हैं.
![Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार के लिए नाम फाइनल! ये नेता बन सकते हैं मंत्री Rajasthan Cabinet expansion 20 mla may become ministers read name ANN Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार के लिए नाम फाइनल! ये नेता बन सकते हैं मंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/6e27874dc5d5f4ec9b28dc8996540e481702903152698304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Cabinet Expansion News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समेत दो उपमुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं, वहीं अब मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार है. विधानसभा की संख्या के मद्देनजर कुल 30 मंत्री ही राजस्थान में बनाए जा सकते हैं. ऐसे में 20 मंत्री और शपथ ले सकते हैं. माना जा रहा है कि कुछ मंत्री पद सरकार में रिक्त भी रखे जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में जो विधायक मंत्री बनाये जा सकते है उनके नाम इस तरह हैं.
राजस्थान के संभावित मंत्री
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
बाबा बालक नाथ
सिद्धि कुमारी
दीप्ति किरण माहेश्वरी
पुष्पेंद्र सिंह राणावत
कैलाश वर्मा
जोगेश्वर गर्ग
महंत प्रतापपुरी
अजय सिंह किलक
भैराराम सियोल
संजय शर्मा
श्रीचंद कृपलानी
झाबर सिंह खर्रा
प्रताप सिंह सिंघवी
हीरालाल नागर
फूलसिंह मीणा
शैलेश सिंह
जितेंद्र गोठवाल खंडार
शत्रुघ्न गौतम
जवाहर सिंह बेडम
मंजू बाघमार
सुमित गोदारा
ताराचंद जैन
हेमंत मीणा
हंसराज पटेल
जेठानंद व्यास
माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व युवा और अनुभवी विधायकों के नेतृत्व को प्राथमिकता देगा. ऐसे में कुल 11 से 15 केबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना है, जबकि बाकी मंत्रियों के राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किया जाएगा. हालांकि अभी ये देखने वाली बात होगी कि किस मंत्री को कौनसा विभाग दिया जाता है. आने वाले दिनों में पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.
कालीचरण सराफ बने प्रोटेम स्पीकर
राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और कद्दावर नेता कालीचरण सराफ को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. आज सराफ को राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई है. कालीचरण सराफ जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए हैं. वहीं अब पार्टी ने उन्हें बतौर दिग्गज नेता ये अहम जिम्मेदारी दी है. इस बार कालीचरण सराफ ने जयपुर की मालवीय नगर सीट से विधानसभा चुनाव जीत हासिल की है और हैट्रिक मारी है. तीनों बार उनके सामने कांग्रेस ने अर्चना शर्मा को खड़ा किया था और तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)