Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल सरकार में किस जाति के कितने मंत्री? यहां जानें- मंत्रिमंडल के बारे में सबकुछ
Rajasthan Cabinet Expansion News: राजस्थान में आखिरकार 15 दिन के बाद कैबिनेट का विस्तार हो गया जिसमें 22 मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी ने मंत्रिमंडल के जरिए सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है.
![Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल सरकार में किस जाति के कितने मंत्री? यहां जानें- मंत्रिमंडल के बारे में सबकुछ rajasthan cabinet expansion 22 ministers took oath of their office and secrecy ann Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल सरकार में किस जाति के कितने मंत्री? यहां जानें- मंत्रिमंडल के बारे में सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/428d6c2e724cc9c3e958a24b256210e01703939882952490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट का विस्तार 30 दिसंबर यानी आज हो गया. जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) समेत कुल 25 विधायकों को शामिल किया गया है. इसमें स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सुरेंद्र सिंह पाल सिंह टीटी अभी विधायक नहीं हैं. जो करणपुर से चुनाव मैदान में हैं. जहां 5 जनवरी को मतदान होगा. 24 मंत्रियों के आंकड़ों को देखें तो इसमें 18 जिलों से मंत्री बनाए गए हैं. अगर गुटबाजी के लहजे से देखें तो इसमें वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की तरफ से भी कुछ नाम हैं. कैबिनेट मंत्री के तौर पर गजेंद्र सिंह, हेमंत मीणा को जगह मिली है.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार में गौतम कुमार डक का नाम शामिल है. वहीं राज्यमंत्री के तौर पर ओटाराम देवासी, केके विश्नोई को जगह मिली है. कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री जिन्हें बनाया गया है वह खुद अपने क्षेत्र में प्रभाव रखते हैं. चार जाट, तीन क्षत्रिय, एक जैन, तीन एसटी, एक पंजाबी, एक बिश्नोई, एमबीसी समाज से दो, एससी समाज से 4, ब्राह्मण एक, एक माली, एक कुमावत, एक पटेल और एक रावत को जगह मिली है. इस मंत्रिमंडल में सभी जातियों, सभी गुटों और सभी क्षेत्रों को साधने का पूरा प्रयास किया गया है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे बड़ा सियासी संकेत माना जा रहा है.
ये हैं कैबिनेट मंत्री
किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन राठौड, बाबू लाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश रावत, अविनाश गहलोत, जोगाराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा इन्होंने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.
ये हैं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
संजय शर्मा, गौतम कुमार डक, झाबर सिंह खर्रा , सुरेंद्र पाल सिंह टीटी , हीरा लाल नागर ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली है.
ये हैं राज्यमंत्री
ओटाराम देवासी, डॉ. मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, केके विश्नोई, जवाहर सिंह बेडम ने राज्यमंत्री की शपथ ली है.
इन जिलों से हैं मंत्री
श्रीगंगानगर से 1, बीकानेर से 1, सीकर से 1, जयपुर से 3, अलवर से 1 भरतपुर से 1, स.माधोपुर से 1, टोंक से 1, अजमेर से 1, नागौर से 2, पाली से 2, जोधपुर से 2, बाड़मेर से 1, सिरोही से 1, चित्तौड़गढ़ से 1, प्रतापगढ़ से 1, उदयपुर से 1, कोटा से 2 से मंत्री बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- IPS Nina Singh: IPS नीना सिंह बनीं CISF की पहली महिला चीफ, अनीश दयाल को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)