Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान के विधानसभा चुनाव को बहुमत के साथ जीते भारतीय जनता पार्टी को लगभग एक महीने होने जा रहा है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम को लेकर तो जल्द ही सहमति बना ली थी, लेकिन मंत्रियों के नाम तय करने में बीजेपी को 27 दिन का समय लग गया. अब आज यानी 30 दिसंबर को प्रदेश के कई विधायक कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान में कुल 33 मंत्री शपथ लेंगे. मंत्रिपद की शपथ लेने वालों को लेकर जो नाम बताए जा रहे हैं, उनमें प्रमुख गजेंद्र सिंह खींवसर, ओटाराम देवासी, अविनाश गहलोत, जोगेश्वर गर्ग, हीरालाल नागर, जोगा राम पटेल, किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर का नाम शामिल है. जानकारी के मुताबिक जिन-जिन विधायकों को मंत्रिपद की शपथ लेनी है, उनको फोन पहुंचने लगे हैं और वो जयपुर की ओर रवाना भी होने लगे हैं.
सीएम भजनलाल ने कल नड्डा से की थी मुलाकत
बता दें कि कल दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा की करीब 50 मिनट तक मुलाकात हुई है. इस मुलाकात में कैबिनेट विस्तार पर फाइलन चर्चा की गई है. अब देखना होगा कि राजस्थान की बीजेपी सरकार अपने मंत्रिमंडल में किन-किन चेहरों को मौका दे रही है.
इन्हें भी मिल सकता है मौका
वहीं जानकारी के अनुसार राजस्थान में कुल 33 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनमें हिंदुत्व चेहरे और तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है. महिला नेताओं में सबकी निगाहें अनिता भदेल, दीप्ति माहेश्वरी और पहली बार विधायक बनी नौक्षम चौधरी पर है. दलित समुदाय से जितेंद्र गोठवाल और वरिष्ठ विधायक को भी मंत्री बनाया जा सकता है.