Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी ने संगठन में पूरा बदलाव कर लिया है. राज्यपाल भी नए आ गए हैं. अब सरकार में बदलाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. दरअसल, कोटे के हिसाब से सरकार में कुल 30 मंत्री बन सकते हैं. ऐसे में अभी मुख्यमंत्री समेत कुल 24 मंत्री ही हैं. जिसमें से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया है और उसे स्वीकार्य नहीं किया गया है. उसे लेकर यहां पर अभी कोई साफ संदेश नहीं आया है. 


वहीं, चुनाव हारने के बाद सुरेंद्र पाल टीटी को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस हिसाब से दो मंत्री के पद खाली हैं. सूत्रों का कहना है कि कई और मंत्री हैं जो अपने विभाग और मंत्रालय को लेकर नाराज चल रहे हैं. जिसमें बड़े बदलाव की तैयारी है. अब कुछ दिग्गज विधायकों को भी मंत्रिमंडल में एंट्री मिल सकती है. 


15 अगस्त के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल में बदलाव
संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त के बाद राजस्थान के मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है. जिसे लेकर अब समीकरण बैठाया जा रहा है. चूंकि, पांच सीटों पर उपचुनाव भी होने वाले हैं. इसलिए, उस समीकरण को लेकर यहां पर बदलाव किए जाने की तैयारी है. अभी विधानसभा का सत्र चल रहा है इसलिए 15 अगस्त के बाद बेहतर समय माना जा रहा है.


इन नामों की हो रही है चर्चा
कई विधायक ऐसे हैं जो अभी भी नाराज हैं. जयपुर से दिल्ली तक उनकी दौड़ शुरू हो चुकी है. यहां पर बीजेपी के कई दिग्गज विधायक हैं जो मंत्री बनना चाह रहे हैं. कालीचरण सराफ, श्रीचंद कृपलानी, अनीता भदेल जैसे कई नाम है जो मंत्री की दौड़ में शामिल हैं. 


उपचुनाव को देखते हुए हर वर्ग को खुश करनने के लिए कैटेगरी के साथ-साथ युवा वर्ग पर भी ध्यान दिया जा सकता है. इस बार 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि आलकमान ही ये सब तय करने वाला है.


यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक, स्वास्थ्य और रोजगार सहित इन मुद्दों पर लिए गए बड़े फैसले