Rajasthan Cabinet Expansion: कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद बोले किरोड़ी लाल मीणा, 'जनता के संतरी बनकर...'
Kirodi Lal Meena News: किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के मंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर पिछली सरकार गई है, उन मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा.
![Rajasthan Cabinet Expansion: कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद बोले किरोड़ी लाल मीणा, 'जनता के संतरी बनकर...' Rajasthan Cabinet Expansion kirodi lal meena says i will work for the people of rajasthan as their protector Rajasthan Cabinet Expansion: कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद बोले किरोड़ी लाल मीणा, 'जनता के संतरी बनकर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/dcb2e634b47902a31ff1f9002e8829491703942152907490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर (Jaipur) में पत्रकारों से बात की और कहा कि जिन मुद्दों पर पिछली सरकार गई है, उन मुद्दों को हम प्राथमिकता देंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में तुष्टिकरण न हो और न ही किसी के साथ भेदभाव हो.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ''मैंने मंत्री पद की शपथ ली है, राजस्थान की जनता के संतरी बनकर सेवा करेंगे. हम जनता के बीच रहेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे. जैसा कि सीएम और पीएम ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखेंगे. भ्रष्टाचार को नियंत्रित करेंगे. जवानों का पेपर लीक न हो, यह . सुनिश्चित करेंगे. महिलाओं का मान सुरक्षित रखने के लिए काम करेंगे. कानून की स्थिति ठीक रहे, भेदभाव न हो और तुष्टिकरण न हो इसके लिए काम करेंगे. जिन कारण से कांग्रेस की सरकार गई है. उन मुद्दों को हम प्राथमिकता देंगे.''
मंत्री बनने के बाद यह बोले सुरेश सिंह रावत
किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से विधायक निर्वाचित हुए हैं. पांच बार के विधायक किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसद और दो बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह दौसा के जिला प्रमुख रहे हैं. उधर, मंत्री बनने के बाद सुरेश सिंह रावत ने भी मीडिया से बात की. रावत ने कहा, ''निश्चित रूप से जो सरकार की प्राथमिकता है उस पर काम करेंगे. जो सीएम काम देंगे उसको ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरी करेंगे. अभी तो सीएम ने मंत्री का दर्जा दिया है जो काम देंगे उसका अध्ययन कर समाधान करेंगे.'' राजधानी जयपुर में शनिवार को 22 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 12 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और 5 राज्य मंत्री बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: मेवाड़ के तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में मिली जगह, 2 आदिवासियों के साथ जातीय समीकरण साधने की कोशिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)