Rajasthan Cabinet Expansion Live: 'ये मौका कभी-कभी आता है, राजस्थान की जनता के लिए...', मंत्री बनने के बाद बोले- राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Rajasthan Cabinet Expansion Live: राजस्थान में भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. शपथ ग्रहण से जुड़ी सभी अपडेट जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के साथ जुड़े रहें.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Dec 2023 06:23 PM
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ने चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

Rajasthan Cabinet Expansion: इन जिलों से बनाए गए हैं मंत्री

राजस्थान के श्रीगंगानगर से 1, बीकानेर-1, सीकर-1, जयपुर-3, अलवर-1 भरतपुर-1, स.माधोपुर-1, टोंक-1, अजमेर-1, नागौर-2, पाली-2, जोधपुर-2, बाड़मेर-1, सिरोही-1, चित्तौड़गढ़-1, प्रतापगढ़-1, उदयपुर-1, कोटा से 2 मंत्री बनाए गए हैं. 

जनता के बीच रहकर सुनेंगे उनकी समस्या: किरोड़ी लाल मीणा

 कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद  डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ''मैंने मंत्री पद की शपथ ली है, राजस्थान की जनता की संत्री बनकर सेवा करेंगे, हम जनता के बीच रहेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखेंगे. सुनिश्चित करेंगे कि कोई पेपर लीक न हो और महिला सुरक्षा के लिए काम करेंगे.''

समर्पित होकर करेंगे काम: राज्यवर्धन सिंह

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शपथ लेने के बाद कहा, ''यह बहुत अच्छा अवसर है. राजस्थान की जनता के लिए प्रत्यक्ष रूप से काम करने का अवसर है. यह अवसर कभी कभी जीवन में आता है.''

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में 5 नेताओं को बनाया गया राज्यमंत्री

ओटा राम देवासी, डॉ. मंजु वाघमार, विजय सिंह चौधरी, के के बिश्नोई और जवाहर सिंह बैडम ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.

Rajasthan Cabinet Expansion: पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार

राजस्थान में संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह टी टी और हीरा लाल नागर को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान कैबिनेट में 12 मंत्रियों को जगह

डॉ. किरोड़ी लाल मीना, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौर, बाबू लाल खराडी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, ज़ोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

Rajasthan Cabinet Expansion: मंजु वाघमार ने ली मंत्रीपद की शपथ

डॉ. मंजु वाघमार, विजय सिंह चौधही और केके बिश्नोई ने राज्यमंत्री के रूप में  शपथ ली है. वाघमार अनुसूचित जाति, विजय सिंह जाट और बिश्नोई ओबीसी समाज से आते हैं.

Rajasthan Cabinet Expansion: ओटा रामवासी ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

ओटा राम देवासी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. ओटा राम ओबीसी वर्ग से आते हैं. 

Rajasthan Cabinet Expansion: इन पांच नेताओं ने ली राज्यमंत्री की शपथ

संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबरा सिंह खर्रा, सुरेंद्र  पाल सिंह और हीरा लाल नागर ने राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) की शपथ ली है. 

Rajasthan Cabinet Expansion: जाट समुदाय के दो मंत्री ने ली शपथ

कन्हैया कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा ने भी  कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. दोनों जाट समुदाय से आते हैं.

Rajasthan Cabinet Expansion: हेमंत मीणा को भी भजनलाल शर्मा कैबिनेट में जगह

उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत मीणा ने मंत्रीपद की शपथ ली. हेमंत मीणा पहली बार के विधायक हैं.

Rajasthan Cabinet Expansion: अविनाश गहलोत को कैबिनेट में जगह

भजनलाल शर्मा की कैबिनेट में अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत को भी जगह मिली है. अविनाश गहलोत और कुमावत दोनों ही ओबीसी वर्ग से आते हैं.

Rajasthan Cabinet Expansion: भजनलाल कैबिनेट में शामिल हुए मदन दिलावर

मदन दिलावर, जोगाराम पटेल और सुरेश सिंह रावत ने भी शनिवार को राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. दिलावर एससी, जोगाराम ओबीसी और रावत ओबीसी वर्ग से आते हैं.

Rajasthan Cabinet Expansion: चार बार के विधायक बाबू लाल खराड़ी बने कैबिनेट मंत्री

बाबू लाल खराड़ी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. वह उदयपुर के झाड़ोल सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.

Rajasthan Cabinet Expansion: राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ

किरोड़ी लाल मीना, राज्यवर्धन सिंह राठौर और गजेंद्र सिंह खींवसर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

 Rajasthan Cabinet Expansion: 25 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना

 Rajasthan Cabinet Expansion: कुछ देर में होगा भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन. कुल पचीस मंत्री शपथ ले सकते है जिनमे पंद्रह कैबिनेट और चार स्वतंत्र प्रभार वाले हो सकते हैं. छह राज्य मंत्री के रूप में भी शपथ  ले सकते हैं. 3:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा.

Rajasthan Cabinet Expansion: कैबिनेट विस्तार पर यह बोले राजेंद्र राठौर

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने कहा, ''कैबिनेट में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा और हम राजस्थान की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे."

Rajasthan Cabinet Expansion: वसुंधरा राजे के खास समर्थक भी पहुंचे बीजेपी कार्यालय

छबड़ा से बीजेपी विधायक प्रताप सिंघवी भी भाजपा कार्यालय पहंचे हैं. बताया जाता है कि प्रताप सिंघवी वसुंधरा के सबसे खास समर्थकों में से एक हैं.

Rajasthan Cabinet Expansion: रामविलास मीणा पहुंचे BJP कार्यालय

शपथ ग्रहण समारोह से पहले लालसोट से विधायक रामविलास मीणा BJP कार्यालय पहुंचे हैं. संभावित मंत्रियों की लिस्ट में उनका भी नाम सामने आ रहा है. 

Rajasthan Cabinet Expansion: शपथ ग्रहण से पहले सीएम भजनलाल और राज्यपाल की मुलाकात

राजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्रा की मुलाकात हुई.

Rajasthan Cabinet Expansion: 'मंत्रिमंडल में दिखेंगे कई नए चेहरे'

राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष रहे बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ BJP कार्यालय पहुंच गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले उन्होंने बड़ा दावा किया है कि इस बार भजन लाल शर्मा की मंत्रिमण्डल में कई नए चेहरे दिख सकते हैं.

Rajasthan Cabinet Expansion: बनने वाले मंत्रियों को जाना शुरू हुए फोन 

गजेंद्र सिंह खींवसर, ओटाराम देवासी, अविनाश गहलोत, जोगेश्वर गर्ग, हीरालाल नागर, जोगा राम पटेल, किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर के पास पहुंचे फोन गया है और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.

Rajasthan Cabinet Expansion: सवाई माधोपुर जिले में दो सीट पर जीते बीजेपी प्रत्याशी 

सवाई माधोपुर जिले की दो विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं. सवाई माधोपुर से डॉ. किरोड़ीलाल मीणा जीते हैं. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं और उन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं, खंडार से भारतीय जनता पार्टी के जीतेन्द्र गोठवाल जीत कर विधायक बने हैं. जितेन्द्र गोठवाल भी भाजपा के संगठन में विभिन्न पदों पर रहे हैं. उनको भी मंत्री पद मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Rajasthan Cabinet Expansion: 17 विधायकों के नाम पर चर्चा

राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद आज भजनलाल शर्मा कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. ऐसे में मेवाड़ की 28 विधानसभा सीटों में से जीते बीजेपी के 17 विधायकों में मंत्री कौन बनेगा इसकी चर्चा जोरों पर है. मुख्य चर्चा तो यह है कि जैसे दिग्गजों को हटाकर मुख्यमंत्री का नया चेहरा लाया गया वैसे ही कैबिनेट में भी न हो.

Rajasthan Cabinet Expansion: सीएम के शपथ ग्रहण के 15 दिन बाद कैबिनेट का विस्तार

शनिवार 30 दिसंबर को दोपहर 3.15 पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नई कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराएंगे. इसके एक दिन पहले सीएम शर्मा दिल्ली गए और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. शुक्रवार शाम को ही वह जयपुर वापस आ गए.

Rajasthan Cabinet Expansion: झाबर सिंह ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

जानकारी के अनुसार, झाबर सिंह खर्रा सीकर की श्रीमाधोपुर विधानसभा से दूसरी बार के विधायक हैं जो इस बार मंत्री बन सकते हैं. झाबर सिंह ग्रेजुएट हैं और साल 2013 में उन्होंने पहली बार चुनाव और कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह को हराया था. इसके बाद साल 2018 में दीपेंद्र सिंह शेखावत से चुनाव हार गए थे. वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर वह दीपेंद्र सिंह के सामने ही खड़े हुए और उन्हें शिकस्त दी. 

Rajasthan Cabinet Expansion: राजभवन में केटरिंग और टेंट वालों को बुलाया गया 

जानकारी के अनुसार, राजभवन में भी टेंट और केटरिंग वालों को शनिवार की दोपहर 3.00 बजे तक तैयार रहने के लिए कहा गया है. अब टेंट के साथ साउंड, लाइटिंग और अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

मंत्रिमंडल में रखा जाएगा जातीय समीकरण का ध्यान

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अपने मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण का पूरा खयाल रखेगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी ने वर्गों को साधने की कोशिश की है. 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा

कल चुनी जाएगी CM भजनलाल की टीम

तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आने के 27 दिन बाद कल भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा पहले ही शपथ ले चुके हैं.

बैकग्राउंड

Rajasthan Cabinet Expansion Live: राजस्थान में बीजेपी की सत्ता में पांच साल की वापसी के बाद अब सरकार का गठन होने जा रहा है. सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. सीएम शर्मा ने 15 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. उनके मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 15 दिन बाद कैबिनेट विस्तार होने वाला है.


सूत्रों और चल रही अटकलों के अनुसार, पहली बार और दूसरी बार चुने गए विधायकों को भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है. इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं को भी जगह मिलने की संभावना है. कुछ वरिष्ठ विधायक जो संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं, उनमें राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक किरोड़ी लाल मीणा हैं.


हिंदुत्व चेहरे और तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है. महिला नेताओं में सबकी निगाहें अनिता भदेल, दीप्ति माहेश्वरी और पहली बार विधायक बनी नौक्षम चौधरी पर हैं. दलित समुदाय से जितेंद्र गोठवाल और वरिष्ठ विधायक मदन दिलावर को भी मंत्री बनाया जा सकता है.


पुष्पेंद्र सिंह राणावत और सिद्धि कुमारी जैसे राजपूत समुदाय के वरिष्ठ विधायकों को मंत्री बनने की उम्मीद है. इस बीच, ब्राह्मण समुदाय के नेताओं को भी कैबिनेट में एक या दो पद मिलने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, संजय शर्मा, संदीप शर्मा, जेठानंद व्यास जैसे विधायकों के नाम चर्चा में हैं.


एक विश्लेषक ने बताया कि नए मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा ध्यान जाट समुदाय को प्रतिनिधित्व देने पर हो सकता है. सीएम शर्मा ने 15 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.


शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. शपथ लेने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा था, ''हम राजस्थान को सर्वोत्तम, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''


ये भी पढ़ें


Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, हाईकमान लगाएगा मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर!

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.