Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज 6 महीने का समय बचा है.ऐसे में जहां कांग्रेस यहां की सरकार को रिपीट करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.वहीं अब एक नई सुगबुगाहट तेज हो गई है कि अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.चर्चा है कि मई में गहलोत कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.माना जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद राजस्थान की कैबिनेट का विस्तार हो.इसमें कई नाराज लोगों को जगह और कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. वहीं कुछ मंत्रियों को संगठन में जगह देने की तैयारी है. इसमें से कई के टिकट भी काटे जाएंगे. वहीं सरकार में शामिल कई मंत्री खुद चुनाव न लड़ने की स्थिति में हैं. इसलिए उन्हें अब सरकार से बाहर करने की तैयारी है. कांग्रेस कई युवा विधायकों को सरकार में मौका दे सकती है. क्योंकि सरकार और संगठन को साधने का सबसे बेहतर तरीका यही बताया जा रहा है.
कई पर एफआईआर और कई उम्र की सीमा पार
राजस्थान सरकार में इस समय कई मंत्रियों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं.उन मंत्रियों की वजह से सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इन मंत्रियों के विभागों के कामों पर प्रभाव भी पड़ रहा है. ऐसे में उनकी जगह कुछ नए चेहरे लाए जा सकते हैं. वहीं एक-दो कैबिनेट मंत्री ऐसे हैं, जो यह कह चुके हैं कि अब वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.इन मंत्रियों के विभाग का काम प्रभावित हो रहा है.ऐसे में अब उन्हें हटाने की चर्चा है. सरकार में उन मंत्रियों का विभाग बदला जा सकता है, जो अपने विभाग से संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में एक महिला मंत्री की खूब चर्चा है, उनकी जगह एक युवा महिला विधायक को लाने की तैयारी है.
कांग्रेस के लिए अगले छह महीने बहुत अहम हैं. सरकार चुनाव में जाने से पहले कोई विवाद नहीं चाहती है. साफ-सुथरे चेहरे को लेकर मैदान में उतरने की तैयारी है, क्योंकि,कुछ मंत्री अब मुखर हो गए हैं. उनके काम का भी असर पड़ रहा है. राजस्थान में अगले दो महीने महंगाई राहत कैंप चलने वाला है. ऐसे में सरकार का टारगेट है कि हर मंत्री अपनी योजनाओं का लाभ जनता तक ले जाए. विवाद और बयानबाजी से दूर रखने की तैयारी है.
मुख्यमंत्री के सलाहकारों पर भी है नजर
मुख्यमंत्री अपने कुछ सलाहकार बदल सकते हैं. उनकी जगह नए लोगों के आने की चर्चा है. कुछ लोगों को संगठन में भेजने की भी तैयारी है. कई संगठन से सरकार में आ सकते हैं. प्रदेश नेतृत्व को आलाकमान के संदेश का इंतजार है. अभी राजस्थान की अशोक गहलोत की कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 30 मंत्री हैं. इनमें 20 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्यमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें