Rajasthan Cabinet Oath Ceremony: राजस्थान में अब मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार खत्म होने वाला है. संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक राजभवन में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा पहले ही शपथ ले चुके हैं.
इससे पहले बीजेपी सूत्रों के मुताबिक खबर आई थी कि भजनलाल सरकार में करीब 15 विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाएगा. माना जा रहा है कि राजस्थान के मंत्रिमंडल में युवाओं के साथ-साथ अनुभवी विधायकों को भी मौका दिया जा सकता है.
सूत्रों की मानें तो भजनलाल सरकार में तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ, शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेदाम और महंत प्रताप पुरी को जगह मिल सकती है. साथ ही खबरें ये भी हैं कि भजनलाल शर्मा की टीम में अधिकर मंत्री 40-55 साल के हो सकते हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने की राज्यपाल से मुलाकात
वहीं उधर, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. अधिकारियों के अनुसार, देवनानी ने राजभवन में मिश्र से मुलाकात की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि यह दोनों के बीच शिष्टाचार मुलाकात थी.
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर लगातार निशाने पर ले रही है. जहां पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी पर सवाल उठाए थे वहीं अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बीजेपी और भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारी नहीं लगे हैं और जनता परेशान हो रही है.
ये भी पढ़ें