Rajasthan Cabinet Expansion News: राजस्थान में कल 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. अब उनके विभागों और मंत्रालय को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, इस बार भजनलाल सरकार की मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कई नए चेहरे पहली बार मंत्री बने हैं. ऐसे में अब महत्वपूर्ण मंत्रालयों और विभागों को लेकर रस्साकसी तेज हो गई है.


एक तरफ जहां दिल्ली से जयपुर की बैठकों में चिंतन होने लगा है कि गृह, यूडीएच, वित्त और स्वास्थ्य इन चार मंत्रालयों को प्रमुखता के साथ मजबूत मंत्रियों को दिया जा सकता है. यह भी साफ हो रहा है कि क्या इस बार मुख्यमंत्री के पास वित्त और गृह दोनों मंत्रालय रहेंगे या किसी मंत्री को दिया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो यहां पर छत्तीसगढ़ और एमपी का मॉडल अपनाया जा सकता है.


यहां पर अशोक गहलोत ने अपने पास वित्त और गृह दोनों मंत्रालय रखा था. लेकिन, वसुंधरा सरकार में गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया को बनाया गया था. सवाल यह भी है कि यहां पर कौन सा मॉडल अपनाया जाएगा ? 


ये हैं प्रमुख चेहरे और मंत्रालय 


राजस्थान में चर्चा है कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी को गृह मंत्रालय दिया जा सकता है. वहीं वित्त मुख्यमंत्री खुद अपने पास रख सकते हैं. लेकिन एमपी मॉडल के अनुसार यहां भी वित्त किसी मजबूत मंत्री को दिया जा सकता है. डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवां को यूडीएच मंत्रालय दिया जा सकता है. हालांकि, उनके पास एक और भी महत्वपूर्ण विभाग दिया जा सकता है. अब स्वास्थ्य मंत्रालय और चिकित्सा विभाग डॉ किरोड़ी लाल मीणा को दिया जा सकता है. ये वो मंत्री हैं जो सरकार में प्रमुख माने जा रहे हैं. 


रिवाज या बदलाव होगा कायम 


राजस्थान में एक तरफ जहां सरकार का रिवाज कायम रहा. वहीं, अब मंत्रालय और विभागों को लेकर भी बदलाव की चर्चा है. यहां पर कई महत्वपूर्ण विभागों को प्रमुख चेहरों को दिया जा सकता है. दरअसल, यहां पर विभागों के अनुसार नाम तय किये जा रहे हैं.