Rajasthan News: राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) को शनिवार को भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की कैबिनेट में शामिल किया गया. राजधानी जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद राज्यवर्धन ने मीडिया से बात की और कहा कि वह इस पांच साल के दौरान पूरे समर्पण के साथ काम करेंगे वैसे ही जैसे उन्होंने सेना औऱ खेल के फील्ड में किया है. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राठौर ने कहा, '"राजस्थान की जनता के लिए सीधे काम करने का एक बहुत बड़ा अवसर है..जीवन में ऐसे अवसर कभी-कभी ही आते हैं. मैं इसके लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताता हूं. जैसे मैंने सेना में पूरी तरह से समर्पित होकर काम किया है, और खेल में समर्पित होकर काम किया. वैसे ही आगे पांच साल हम सभी पूरी तरह से समर्पित होकर काम करेंगे.''



मंत्रीमंडल में हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व- सीपी जोशी
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कैबिनेट विस्तार पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीपी जोशी ने कहा कि इसमें सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिला है. जोशी ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है वो करके दिखाया है. असंभव को भी संभव किया है. इसलिए देश का सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. हर वर्ग और युवाओं का मिश्रण है. हर एक क्षेत्र का समिश्रण है. आज बहुत अच्छे मंत्रिमंडल का गठन हुआ है."



15 दिन के बाद कैबिनेट का हुआ विस्तार
बता दें कि राजस्थान में आज कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली. 12 नेताओं को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है जबकि 5 को स्वतंत्र प्रभार और 5 को राज्यमंत्री बनाया गया है. राजस्थान में 15 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद भैरवा ने शपथ ली थी और सभी को मंत्रीमंडल के विस्तार का इंतजार था. 15 दिन के बाद राजस्थान में कैबिनेट का विस्तार किया गया. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Cabinet Expansion: भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में कौन-कौन हुआ शामिल, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट