Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा. उन्होंने कहा कि अब जल्दी ही हमारे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. गौरतलब है कि राज्य के सियासी गलियारे में किसी बात की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार ही है. हाल ही में दिल्ली में हाई कमान के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बैठक हुई थी. इसके बाद से मंत्रिमंडल की चर्चा जोरों पर है.
सचिन पायलट की बगवात के बाद उन्हें और उनके समर्थकों को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन मामला सुलझने के बाद से सचिन पायलट गुट नई नियुक्तियों के इंतजार में है. अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें कई बार आईं. लेकिन विस्तार नहीं हुआ. पिछले कुछ दिनों से गहलोत कैबिनेट के विस्तार की चर्चा है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान के दोनों खेमों से मिलकर चर्चा कर चुका है.
पिछले हफ्ते गहलोत-पायलट ने सोनिया गांधी से की थी मुलाकात
पिछले हफ्ते दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने भी उम्मीद जताई थी कि राज्य में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सोनिया गांधी से मिलने के बाद उन्होंने कहा था कि कैबिनेट विस्तार में अनुभव, कामकाज और क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन को ध्यान में रखा जाएगा. सचिन पायलट से पहले अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.