Rajasthan: एमपी-छत्तीसगढ़ में हुआ कैबिनेट विस्तार, जानिए अब राजस्थान में कब चुनी जाएगी CM भजनलाल की टीम?
Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान के मंत्रिमंडल में जातियों और क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के बीच संतुलन बनाए रखने की होगी. संभावना है कि ज्यादातर मंत्री 40-55 साल की उम्र के होंगे.
Rajasthan Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में नई सरकार का गठन हो गया है. वहीं अब सभी को राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में पहला मंत्रिमंडल विस्तार कुछ दिनों में होने की उम्मीद है और इसमें युवा और अनुभवी दोनों नेताओं को मौका दिया जा सकता है. पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा ने इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. राजस्थान की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं.
जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
बीजेपी के एक सूत्र ने बताया कि मंत्रिमंडल का पहला विस्तार जल्द होने की उम्मीद है और लगभग 15 विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल में युवा के साथ ही अनुभवी विधायकों को भी जगह मिलने की उम्मीद है.
इन विधायकों को मिल सकती है जगह
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्रियों के लिए संभावितों में बाबा बालकनाथ, शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेदाम और महंत प्रताप पुरी शामिल हैं. मुख्यमंत्री शर्मा ने हाल ही में दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य से मुलाकात की थी और माना जाता है कि उन्होंने उनके साथ मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित मामलों पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री और उनके दो उपमुख्यमंत्री क्योंकि जयपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्रों से विधायक के रूप में चुने गए थे, इसलिए उम्मीद है कि मंत्री राज्य के अन्य हिस्सों से होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं दीया कुमारी विद्याधर नगर और प्रेम चंद बैरवा दूदू से विधायक हैं.
40-55 उम्र के होंगे ज्यादातर मंत्री
सूत्रों ने बताया कि रणनीति मंत्रिमंडल में जातियों और क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के बीच संतुलन बनाए रखने की होगी. संभावना है कि ज्यादातर मंत्री 40-55 वर्ष की आयु वर्ग के होंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह एक ऊर्जावान टीम होगी. जब से भजनलाल शर्मा को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है, तब से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है, जो मानते हैं कि एक समर्पित कार्यकर्ता को उच्च पद पर पहुंचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें