Rajasthan: अपनी ही सरकार के अफसर से खफा मंत्री अशोक चांदना, सीएम गहलोत से कहा- मुझे जलालत भरे मंत्री पद से करें मुक्त
Rajasthan सरकार के कैबिनेट मंत्री अशोक चांदना ने सीएम अशोक गहलोत के मुख्य सचिव पर आरोप लगाते हुए मंत्री पद छोड़ने की बात कही है. इस मामले से राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
Rajasthan Minister Want To Quit: राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के खिलाफ उनके ही मंत्री नजर आ रहे हैं. दरअसल राजस्थान सरकार में खेलमंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) की नाराजगी की बात सामने आई है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से यह मांग तक कर दी है है कि मुझे मंत्री पद से मुक्त करें.
खेलमंत्री अशोक चांदना ने अपने विभाग से मुक्त करने की बात कहते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, "माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप रांका को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री हैं." ज्ञात हो कि कुलदीप रांका सीएम गहलोत के मुख्य सचिव हैं.
एक अन्य विधायक भी दे चुके हैं इस्तीफा
कांग्रेस के विधायक गणेश घोघरा ने भी प्रशासन पर काम नहीं करने का आरोप लगाकर इस्तीफा दे रखा है. कांग्रेस के विधायक राजेन्दर सिंह बिधूड़ी ने भी अशोक गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. अब अशोक चांदना ने इस्तीफे की बात की है. उल्लेखनीय है कि रांका मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव हैं. राज्य में अगले महीने राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव भी होना है. इस बीच इस तरह की नाराजगी सरकार के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.
Kota News: कोटा में पशुपालकों के लिए बसेगी अत्याधुनिक कॉलोनी, सड़क को मवेशी मुक्त बनाने की अनूठी पहल
बीजेपी ने ली चुटकी
बता दें कि राज्य से राज्यसभा की चार सीटों के लिए अगले महीने चुनाव होने जा रहे हैं और इससे पहले कांग्रेस एकजुट दिखाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार दिन में भी ही कहा था कि ‘‘कांग्रेस एक है और एकजुट है राज्यसभा की चार में से तीन सीटें जीतेगी.’’ वहीं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने चांदना के ट्वीट को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने चांदना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘जहाज डूब रहा है…2023 के रुझान आने शुरू’’
Kota News: कोटा में पशुपालकों के लिए बसेगी अत्याधुनिक कॉलोनी, सड़क को मवेशी मुक्त बनाने की अनूठी पहल