कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- ‘सुधर जाओ नहीं तो...’
Babulal Kharadi News: बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसे उन्होंने ओछी मानसिकता वाले का काम बताया है. साथ ही आईजी और एसपी को मामले की शिकायत दी है.

Babulal Kharadi Death Threat: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले की झाड़ोल विधानसभा से विधायक हैं. उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी गई है. पोस्ट में कैबिनेट मंत्री को चेतावनी दी गई है कि सुधर जा, नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगा. मंत्री ने इसे ओछी मानसिकता बताई है. इसके साथ एसपी और आईजी को मामले की शिकायत दी है.
‘लोकसभा परिणाम से पहले तेरा परिणाम आ जाएगा’
आदिवासी राज नाम की प्रोफाइल से यह पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा गया है 'राजनीति एक तरफ होती रहेगी लेकिन तू बाबूलाल खराड़ी समय रहते सुधर जा और समय रहते नहीं सुधरा तो तू थोड़े ही दिन का मेहमान है, बिना फितरत किए मौत के घाट उतार दिया जाएगा. जो तूने आदिवासियों के खिलाफ जहर बोया है उसका नतीजा तेरे सामने होगा.
आदिवासियों को जबरदस्ती हिंदू धर्म में घुसाने का काम कर रहा है, जितना हो सके उतना जल्दी उस मुद्दे से हट जा. नहीं तो भगवान राम का प्यारा हो जाएगा. आदिवासी हिंदू धर्म को नहीं मानता है. आदिवासी प्रकृति पूजक है, उसकी संस्कृति हिंदू धर्म से अलग है. पोस्ट में आगे लिखा कि राजनीति करनी है तो धर्म के नाम पर मत कर. नहीं तो खराड़ी लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले तेरा परिणाम आ जाएगा.
‘कैबिनेट मंत्री ने बताया ओछी मानसिकता वाले लोग’
कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर धमकी दी गई है. यह ओछी मानसिकता का काम है, जिन्होंने धमकी दी है. आदिवासी को आदिवासी से भिड़ाने का काम कर रहा है. इसमें उन्होंने आतंकियों के फोटो भी डाल रखे है. पता नहीं मेरे काम से किसी को क्या तकलीफ होगी. ईमानदारी से काम कर रहा हूं. इस पर मैंने आईजी और एसपी से बात की है.
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील पर फेमस होने के लिए दोस्त को मार दी गोली, एक नाबालिग समेत 3 को पुलिस ने पकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

