Rajasthan Politics: उदयपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री खराड़ी, बताया आदिवासी क्षेत्र में सबसे पहला काम क्या करेंगे?
Udaipur News: झाड़ोल विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक बने बाबूलाल खराड़ी मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचे. यहां मंत्री का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

Rajasthan Cabinet: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम तैयार है, यानी शनिवार को राजस्थान के 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. अब सिर्फ शेष रह गया है कि विभागों का बंटवारा. सबसे बड़ा सवाल है कि कौन से मंत्री को कौन सा विभाग दिया जा सकता है. मेवाड़ की 28 विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से 17 भाजपा के विधायकों ने जीत दर्ज की थी. जिसमें से दो कैबिनेट मिनिस्टर और एक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. ऐसे में उदयपुर जिले के झाड़ोल विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक बने बाबूलाल खराड़ी मंत्री पद शपथ लेने के बाद सोमवार को पहली बार उदयपुर पहुंचे.
मंत्री खराड़ी का उदयपुर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. साथ ही पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. मीडिया से बातचीत करते हुए बाबूलाल खराड़ी ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र में सबसे पहले काम क्या किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

