Rajasthan News: राजस्थान कैबिनेट में शामिल कई मंत्रियों का बदला आवास, CM भजनलाल सहित जानें किसे कहां मिला घर?
Rajasthan Minister Hemant Meena Residence: हेमंत मीणा को प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद जयपुर में नया सरकारी बंगाल अलॉट हुआ है. इस बंगले को बीडी कल्ला ने वास्तु दोष बताकर छोड़ दिया था.
Rajasthan Cabinet Minister Residence: राजस्थान में सरकार बदली लेकिन अभी भी सरकारी बंगलों में मंत्री शिफ्ट नहीं हो पाए हैं. यहां तक कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद सीएम आवास में शिफ्ट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में मंत्रियों को बंगले अलॉट किये जा रहे हैं. कुछ बंगले बेहद चर्चा में हैं. कुछ कैबिनेट मंत्री गांधीनगर में तो कुछ को सिविल लाइंस में बंगले जारी किये गए हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, हेमंत मीणा, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, विजय सिंह के साथ ही मुख्यसचेतक जोगेश्वर गर्ग को आवास अलाट किये गए हैं.
कैबिनेट मंत्रियों के बंगले की चर्चा
कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा का सरकारी बंगला काफी चर्चा में है. जिसे कुछ महीने पहले कैबिनेट मंत्री रहते बीडी कल्ला ने 'वास्तु दोष' कहते हुए छोड़ दिया था. सिविल लाइंस में एंट्री द्वार पर ही यह बंगला है. हेमंत मीणा प्रतापगढ़ जिले से आते हैं. मगर, इनके सरकारी आवास बदले जाने की चर्चा तेज है. राजस्थान के कृषिमंत्री किरोड़ी लाल मीणा को 18 सिविल लाइन की जगह 14 सिविल लाइन में बंगला आवंटित किया गया है. अब किरोड़ी मीणा का आवास बदल दिया गया है.
क्यों है हेमंत मीणा का बंगला चर्चा में?
दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा पहले भी मंत्री रह चुके हैं. कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर को 385 सिविल लाइन की जगह 18 सिविल लाइन में बंगला दिया गया है. यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है. मदन दिलावर पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. हेमंत मीणा का बी-2 भगत सिंह मार्ग जयपुर की जगह 382 ए नया पता होगा. इससे पहले कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बीडी कल्ला के पास यह बंगला था. जिसे बीडी कल्ला ने चुनाव से पहले ही खाली कर दिया था. उस समय उन्होंने इसे वास्तु शास्त्र के हिसाब से अनफिट बताया था. अब जब उस बंगले को हेमंत मीणा को अलॉट किया गया है तो 'राजनीतिक गलियारे' में खूब चर्चा हो रही है.
राज्य मंत्री को गांधी नगर और गर्ग को सिविल लाइंस
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को 1/46 गांधीनगर में आवास अलॉट किया गया है. बीजेपी सरकार में ओटाराम दूसरी बार मंत्री बने हैं. विजय सिंह चौधरी को 383 ए सिविल लाइन की जगह 385 सिविल लाइन में बंगला दिया गया है. सरकारी मुख्य सचतेक जोगेश्वर गर्ग को 383 ए सिविल लाइन में आवास अलॉट किया गया है. जोगेश्वर गर्ग कई बार के विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार का मीसा बंदियों को तोहफा, अब हर महीने मिलेगी 20000 रुपये पेंशन