'मेरी सरकार है तो क्या मैं अन्याय सह लूं', किरोड़ी लाल मीणा ने फिर दिखाए तीखे तेवर
Kirodi Lal Meena News: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस अधिकारी कविता शर्मा पर कार्रवाई नहीं की गई.
Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर भजनलाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सह लूंगा? अभी बीजेपी अध्यक्ष से बात करके लोगों को बताऊंगा. मेरे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज हो गया. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी कविता शर्मा को निलंबित होना चाहिए.
मीणा ने कहा कि लेकिन कविता शर्मा पर कार्रवाई नहीं की गई. जब यह पूछ गया कि ऐसे पुलिस वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है तो किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इसपर विचार हो रहा होगा. अभी बीजेपी अध्यक्ष से बात नहीं हुई है. पहले बात हो जाएगी फिर मीडिया में जानकारी दूंगा.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा-प्रदेश अध्यक्ष से पूछकर आपको बताऊंगा @DrKirodilalBJP pic.twitter.com/ND7QyZKHOv
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) December 6, 2024
कविता शर्मा को सस्पेंड करने की मांग की थी
दरअसल, दो दिन पहले पुलिस अधिकारी कविता शर्मा को सस्पेंड करने की मांग को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. लेकिन उसपर अभी सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसपर किरोड़ी लाल मीणा ने अपना विरोध दर्ज किया है.
उपचुनाव में हार गए किरोड़ी लाल मीणा के भाई
दौसा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार मिली है. जिसमें किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को करीब 2300 वोटों से हार मिली है. जिसके बाद से किरोड़ी लाल मीणा लगातार सरकार पर हमलावर हैं. आए दिन सियासी बयानबाजी हो रही है.
ये पहली बार नहीं है जब किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसे बयान दिए हों. हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनके वोटर्स को वोट नहीं डालने दिया गया. उपचुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग के रवैये पर ही सवाल खड़े कर दिए थे.
ये भी पढ़ें: सिरोही सेशन कोर्ट का फैसला, रेप मामले में दोषी को 10 साल की सजा, 50 हजार रुपये जुर्माना