Rajasthan Ministers Portfolios: राजस्थान में CM भजनलाल के बाद इस मंत्री को मिले सबसे ज्यादा विभाग, जानें?
Rajasthan Ministers Portfolios: मुख्यमंत्री भजनलाल ने गृह विभाग अपने पास रखा है. इसके अलावा उनके पास आबकारी विभाग भी है.
Rajasthan Ministers Portfolios: राजस्थान में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के बाद सबसे ज्यादा मंत्रालय हैं. डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
दीया कुमारी को भजनलाल सरकार में दूसरे नंबर का दर्जा दिया गया है. सीएम के बाद सबसे ज्यादा मंत्रालय उन्हीं को दिए गए हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान उन्हें आगे तक के लिए प्रोजेक्ट कर रहा है.
दरअसल, राजस्थान के मंत्रियों में सबसे ज्यादा विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास रखे हैं. सीएम भजनलाल के पास कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री सचिवालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जिम्मेदारी है.
प्रेमचंद बैरवा को मिले ये विभाग
दीया कुमारी के बाद दूसरे डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचन्द बैरवा को चार विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग और परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग दिए गए हैं.
राज्यवर्धन राठौड़ को मिले ये विभाग
इसके अलावा राज्यवर्धन राठौड़ को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है.
इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया है. वहीं अब मंत्रियों के विभागों का एलान कर दिया गया है. इससे पहले शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.
ये भी पढ़ें