Rajasthan Cabinet Portfolio: राजस्थान सरकार में बढ़ा दीया कुमारी की कद, जानें कौन-कौन से विभाग मिले?
Rajasthan Cabinet Department: राजस्थान में मंत्रियों के बीच बंटवारा का बंटावारा कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को कुल 6 विभाग मिले हैं.
Rajasthan: राजस्थान में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) को कुल 6 विभाग मिले हैं. दीया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला और बाल विकास विभाग के साथ-साथ बाल अधिकारिता विभाग दिए गए हैं. इस तरह दीया कुमारी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के बाद सबसे ज्यादा विभाग मिले हैं. सीएम के पास कुल आठ विभाग हैं.
सीएम भजनलाल शर्मा के विभाग
1. कार्मिक विभाग
2. आबकारी विभाग
3. गृह विभाग
4. आयोजना विभाग
5. सामान्य प्रशासन विभाग
6. नीति निर्धारण प्रकोष्ठ - मुख्यमंत्री सचिवालय
7. सूचना और जनसंपर्क विभाग
8. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)
डिप्टी सीएम दीया कुमारी को मिले विभाग
1. वित्त विभाग
2. पर्यटन विभाग
3. कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग
4. सार्वजनिक निर्माण विभाग
5. महिला और बाल विकास विभाग
6. बाल अधिकारिता विभाग
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के विभाग
1. तकनीकी शिक्षा विभाग
2. उच्च शिक्षा विभाग
3. आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी,
सिद्धा और हौम्योपैथी (आयुष) विभाग
4 परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग
राजस्थान में बने हैं कुल 12 कैबिनेट मंत्री
इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से मंत्री परिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया. गौरतलब है कि राजस्थान में कैबिनेट का विस्तार शनिवार को हुआ था. 12 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री बनाए गए थे. इनमें पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. इससे पहले भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.
कैबिनेट मंत्रियों में किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदनलाल देलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, मालपुरा से कन्हैयालाल चौधरी और सुमित गोदारा शामिल हैं. इसके अलावा राज्य मंत्री संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, हीरालाल नागर, ओटाराम देवासी, मंजू बाघमार (महिला), विजय सिंह चौधरी, केके विश्नोई और जवाहर सिंह बेदाम हैं.
ये भी पढ़ें- Karanpur Assembly Seat Election: श्रीकरणपुर पर सीट पर चुनाव को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का पोस्ट, जानें क्या कहा?